कोरोना से रिकबर-कंधे की प्रॉब्लम

कोरोना से रिकबर-कंधे की प्रॉब्लम
Share

कोरोना से रिकबर-कंधे की प्रॉब्लम, जो मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं उनमें कंधे व गर्दन की समस्या पायी गयी है। यह बात सोमवार को गढ रोड स्थित एक होटल में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली,गाजियाबाद के तत्वधान में आयोजित गोष्ठी जिसे अमित कुमार मार्केटिंग हेड के प्रयास से किया गया, में  सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ आदित्य शर्मा व सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट व राष्ट्रीय प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ एन्टीकरप्शन मूवमेंट भारत ने कही और  कंधे व गर्दन दर्द के कारण व उसके उपचार पर रोशनी डाली। पिछले 2 वर्षों से कोरोना वायरस व फिर ऑमीक्रोन जैसा वायरस से लड़ते -लड़ते आज हर परिवार आर्थिक संकट से निकलने हेतु व बच्चों को अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए ऑनलाइन का सहारा लेना पड़ा जिसके फलस्वरूप ईस्टर्न पर डैटा निकाला गया है कि विश्व में पहली बार 75 % से ज्यादा कोरोना बीमारी से ठीक हुए मरीजों में गर्दन व कंधे की समस्या पाई गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंटी करप्शन मूवमेंट भारत रणपाल सिंह व डॉ गौरव त्यागी उपाध्यक्ष वेस्ट यूपी एंटी करप्शन मूवमेंट भारत रहे।  संचालन डॉ आशु मित्थल जिला संयोजक ने किया। डॉ विशाल जैन सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट ने कहा कोविड-19 से ठीक होने के बाद मांसपेशियां व नसों में खिंचाव पैदा हो गया जिसमें दर्द निवारक दवाइयों ने भी असर नहीं किया तब फिजियोथैरेपी द्वारा अल्ट्रासाउंड, आई.एफ. टी,हाई पावर लेजर जैसी कंप्यूटराइज मशीनों व मैनुअल थिरेपी द्वारा मांसपेशियों व नसों की कोशिकाओं में खून का संचार पैदा किया गया और मरीज दर्द से आराम पा सके। ! प्रोग्राम में एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के प्रदेश प्रभारी हेम सिंह मोरल,प्रदेश अध्यक्ष अवनीश सिंहल, प्रदेश महासचिव रमेश शर्मा, जिला अध्यक्ष  संजय शर्मा ,जिला महासचिव राकेश भटनागर , दिनेश त्यागी ,संदीप रस्तोगी, विवेक गुप्ता ,आनंद शर्मा खजान सिंह सिसोदिया कमल बंसल ,राकेश बंसल, प्रमोद गुप्ता ,डी.पी.जैन, श्रीमती रुकमणी जैन ,श्रीमती इत्ती, डाॅ जान मौहम्मद, डॉ डीके गर्ग, जिला सचिव डॉ पुनीत कंसल ,जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ सुनील बंसल ,जिला उपाध्यक्ष डॉ हाशिम ,ने कार्यक्रम में आकर सहयोग दिया। डॉ आदित्य शर्मा व डा विशाल जैन ने आभार व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *