गौकशी-हिंदू संगठन की जमकर नारेबाजी, मेरठ लोहिया नगर थाना क्षेत्र में गौकशी रूकने का नाम नहीं ले रही है। नरहेड़ा गांव के जंगल में पांच गौवंश के अवशेष पड़े मिले। जिसके चलते क्षेत्र में खलबली मच गई आसपास के लोगों के साथ हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौकशी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस गौकशों को गिरफ्तार करने में विफल साबित हो रही है। गौकश लगातार गौकशी कर रहे है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। रविवार सुबह लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा के जगंल में कई गौवंश के अवशेष पड़े मिले। गांव के जगंल में गौकशी की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण जंगल में पहुंचे। हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में लोहिया नगर व लिसाड़ी गेट पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की संरक्षण में गौकशी हो रही है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर गौवंश के अवशेष को उठाकर मिटटी में दबाया। अज्ञात में गौकशी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। लोहिया नगर पुलिस का कहना है कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
सचिन सिरोही ने बताया कि वह इस संबंध में सीएम योगी से मिलने का प्रयास करेंगे। मेरठ में जारी गोकशी की घटनाओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरठ में गोवंश की दुर्दशा है /