साइकिल से उतरे हरपाल, आजम से मिले शिवपाल

साइकिल से उतरे हरपाल सैनी
Share

साइकिल से उतरे हरपाल, आजम से मिले शिवपाल, साइकिल से उतरे हरपाल सैनी, विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया। हरपाल सैनी ने शास्त्री नगर स्थित अपने आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए जी जान लगाई और सरधना सीट पर जीत भी दिलाई। हरपाल सैनी का मोह भाजपा से भंग हाे गया, उनका अलगा ठिकाना कहां होगा, इसका कयास ही लगाया जा रहा है। हरपाल सैनी की यदि बात की जाए तो उनका राजनीतिक सफर काफी लंबा है, लेकिन राजनीतिक दलों की यदि की जाए तो उन्होंने तमाम दलों में अपने ठिकाने बनाए हैं। नाम न छापे जाने की शर्त पर एक भाजपाइ ने कहा कि चुनाव के दौरान जब पाला बदला था, जब मित्रों नें उनके कदम का घाटे का सौदा करा दिया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान सपाइयों ने जो हवा बनायी थी उसमें हरपाल सैनी भी उड़कर साइकिल पर जा बैठे थे। शुक्रवार को हुए इस घटनाक्रम को सपा के लिए झटका माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सपा के लिए एक और झटका भतीजे अखिलेश से नाराज चल रहे आजम खान व शिवपाल की औचक्क मुलाकात है। इन दिनों शिवपाल की भाजपाइयों से नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। जानकारों की मानें तो जेल में बंद आजम से शिवपाल की मुलाकात के कई मायने हैं। संभव है कि इस मुलाकात के बाद आजम भी साइकिल से उतरकर खड़े हो जाए। साइकिल से उतरते ही उन्हें खुली हवा में सांस लेने की भी अटकलें लगायी जा रही हैं। हालांकि अभी पक्की तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। जितने मुंह उतनी बात वाली स्थिति बन रही है। हालांकि अभी तो शिवपाल का ही ठिकाना नहीं, वह सपा में ही रहेंगे या फिर भगवा खेमे में शामिल हो जाएंगे।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *