डकैत जानते थे प्लांट में नहीं सीसीटीवी कैमरे

डकैत जानते थे प्लांट में नहीं सीसीटीवी कैमरे
Share

डकैत जानते थे प्लांट में नहीं सीसीटीवी कैमरे,

मेरठ/टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को प्लांट के बारे में पूरी जानकारी थी शनिवार रात लगभग 11:00 बजे प्लांट में घुसे बदमाशों को पता था कि कौन कर्मचारी कहां मिलेगा डकैती की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए वही पुलिस ने जांच पड़ताल जांच पड़ताल शुरू कर दी है प्लांट के अंदर एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है प्लांट पर मौजूद जल निगम के अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा के लिए प्रपोजल कई महीनों पहले निगम में भेजा जा चुका है
टीपी नगर थाना क्षेत्र के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शनिवार रात डेढ़ दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने प्लांट में मौजूद दो महिलाओं सहित आठ लोगों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। प्लांट का में गेट फांदकर अंदर घुसे नकाबपोश बदमाशों ने सबसे पहले गेट पर तैनात गार्ड जयपाल सिंह को बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट कर प्लांट के अंदर बने क्वार्टर में ले गए। बदमाशों ने प्लांट मैनेजर अंबिकेश इलेक्ट्रीशियन अरविंद, उसकी पत्नी पिंकी, हेल्पर योगेश ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत करने आए दो मजदूर व एक अन्य हेल्पर आशु की पत्नी उमा को बंधक बना लिया। बदमाशों ने सभी के साथ जमकर मारपीट की और उनके फोन तोड़ दिए। बदमाशों ने उनके पास रखी नगदी महिलाओं से गहने आदि लूटकर कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद बदमाश अन्य कमरों में पहुंचे और उनमें रखे कीमती सामान को लूटना शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाश ने प्लांट में लगे ट्रांसफार्मर की लाइन काटकर उसके पुरजो को खोला और उसके अंदर से तेल और अन्य कीमती सामान साफ कर दिया। इसके बाद बाहर पहले से ही मौजूद दो अन्य बदमाश गाड़ी लेकर प्लांट में पहुंचे और लूटा गया सभी सामान गाड़ी में भरकर फरार हो गए सुबह लगभग 5 बजे किसी तरह बंधन मुक्त हुए प्लांट कर्मचारियों ने खिड़की की जाली तोड़ी और बाहर निकले। प्लांट मैनेजर ने पुलिस और जल निगम के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची टीपी नगर थाना पुलिस ने प्लांट में पहुंच कर जांच पड़ताल की जल निगम की तरफ से टीपी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है/

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *