खौफ में पलायन को मजबूर दलित, -अब लोहिया नगर में पलायन के पोस्टर चस्पा- शहर के कुछ खास इलाकों में लोगों के घर छोड़कर पलायन के पोस्टरों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, नौचंदी थाना क्षेत्र के जयदेवी नगर व शास्त्रीनगर एल-2 के अब अब लोहिया नगर क्षेत्र के कांशीराम कालोनी में दलितों ने मकानों को बेचकर पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। इस बार पलायन की वजह संप्रदायिक नहीं बल्कि अपराधिक है। आरोप है कि लोहिया नगर पुलिस इस इलाके में रहने वालों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। पुलिस की नाकामी और दबंगों के बढ़ते खौफ के चलते कांशीराम कालोनी के कई परिवार पलायन को मजबूर हैं। आरोप है कि कांशीराम कालोनी में रहने वाले दलितों पर विशेष समुदाय के शरारती तत्व आए दिन उनके घरों को निशाना बनाकर उनपर अत्याचार कर जानलेवा हमला कर रहे हैं। कालोनी में रहने वाले धर्मेन्द्र जाटव के पड़ोस में रहने वाले विशेष समुदाय से जुड़े रिहान एवं मुस्कान ने अपने साथियों के साथ मिलकर दलित परिवारों के घरों में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया और पूरे परिवार को निशाना बनाकर जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि हमलावरों का शहर से लेकर देहात क्षेत्र के थानों में संगीन घटनाओ में मामले दर्ज हैं उसके बाद भी पुलिस इनपर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रही है। शरारती तत्वों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इससे पहले भी तीन बार दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर चुके हैं लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैया से उक्त हमलावरों पर शिकंजा नहीं कसा जा सका है। पीड़ित दलित परिवार से जुड़े लोगों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों मे शामिल रिहान का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल भी हुआ था जिसमें खरखौदा पुलिस ने संबंधित मुकदमे में जेल भेजा था। पीड़ित परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसएसपी से फरियाद करेंगे। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस अब जांच की बात कह रही है।