दलालों के शिकंजे में तहसील जानसठ

दलालों के शिकंजे में तहसील जानसठ
Share

दलालों के शिकंजे में तहसील जानसठ, जनपद मुजफ्फनगर की तहसील जानसठ दलालों के शिकंजे में छटपटा रही है। सूबे की सरकार से भारी भरकम सेलरी लने वाले मेरठ जनपद से सटे जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील जानसठ के कर्मचारी दलालों के हाथों वहां आने वाले फरियादियों की जेब काट रहे हैँ। इसको लेकर हिन्दू स्वाभिमान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित अमित भारद्वाज ने तहसीलदार के समक्ष कठोर शब्दों में नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि यह अपराधिक कृत्य है। संज्ञेय अपराध है। इसकी जानकारी सीएम योगी को भी दी जाएगी। उनके इतना कहने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा गया। इससे पहले वहां पूरे मामले को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ। दरअसल यह पूरा मामला हिन्दू स्वाभिमान संस्था के जनपद मुजफ्फर नगर के जिलाध्यक्ष यशवीर चौधीर निवासी ग्राम चुडियाला से जुड़ा है। उन्होंने 20 जून को तहसीलदार जानसठ को जमीन की पेमाइश को प्रार्थना पत्र दिया था। पत्र की प्रति पटवारी आकाश को भी दी गयी। पटवारी आकाश ने किसी नरेन्द्र नाम के आउट साइडर या कहें दलाल से मिलने को कहा। उससे जब कि तो उसने एक बीघा ईंख की रकम देनी होगी। इस पर पटवारी से बात की तो उसने इस काम के बीस हजार रुपए मांगे।  पेशगी के तौर पर पटवारी ने यशवीर चौधरी से पांच सौ रुपए भी ले लिए।  लेकिन आरोप है कि यह रकम लेने के बाद भी नरेन्द्र नाम का दलाल जमीन की पेमाइश के लिए नहीं पहुंचा। फोन काल भी रिसीव नहीं कर रहा था। यशवीर चौधरी ने इसकी जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित अमित भारद्वाज का दी। अमित भारद्वाज व कमेटी के अन्य लोग तहसील जानसठ पहुंच गए। वहां देखा की तमाम पटवारियों ने अपने दलाल छोड़े हुए हैं। भोले भाले गांव वालों से जमकर उगाही की जा रही है। चारों ओर भ्रष्टाचार का बोल बाला है। अमित ने बताया कि यह उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। संस्था के पदाधिकारियों ने पटवारी को दबोच लिया। वहां जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान तमाम दलाल वहां से भाग खड़े हुए। बाद में अमित भारद्वाज तहसीलदार से भी मिले और कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *