दावेदारों को भाजपा की दो टूक, मेरठ। कैंट बोर्ड के चुनाव की तारीख का एलान होने के साथ ही उपाध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपनी गोटियां बैठानी शुरू कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि इस बार उपाध्यक्ष की कुर्सी की राह में कांटे अधिक होने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उपाध्यक्ष पद के भाजपाई दावेदारों ने महानगर संगठन पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। चुनाव के एलान के साथ ही सिफारिशी फोन पहुंचने शुरू हो गए हैं। हालांकि इनमें से कुछ ऐसे भी बताए जाते हैं जो सिफारिश तो करा रहे हैं, लेकिन जो माहौल बना हुआ है। उसके चलते कैंट बोर्ड के वार्ड तीन को यदि अपवाद मान लिया जाए तो तो ज्यादारतर पूर्व मैंबर ऐसे हैं जिनकी वापसी को लेकर तमाम आशंकाएं जतायी जा रही हैं।ऐसे तमाम लोगोंं को महानगर संगठन ने दो टूक कह दिया है कि पहले चुनाव जीतकर आइऐ। जो भी चुनाव जीतकर आएंगे उनमें से ही जिसका पार्टी नेतृत्व का आदेश होगा, उपाध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद माना जा रहा है कि इस बार उपाध्यक्ष की कुर्सी का सपना पूरा होना कुछ मुश्किल नजर आ रहा है। भाजपा सूत्रों की मानें तो पैरवी करने वालों को केवल संगठन नहीं बल्कि इसके लिए कई सोपान पार करने होंगे। तब कहीं जाकर उपाध्यक्ष की कुर्सी तक की राह को तय कर सकेंगे। लेकिन फिर भी सिफारिश का सिलसिला जारी है।