DDUMC में राष्ट्रीय गोष्ठी

DDUMC में राष्ट्रीय गोष्ठी
Share

DDUMC में राष्ट्रीय गोष्ठी, मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज  मेरठ में शनिवार को  शिक्षा विभाग एवं प्रबन्धन विभाग के द्वारा एक राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘तनावः प्रभावी शिक्षा के संदर्भ में’ रहा। शुभारम्भ आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलिजिज् के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल, मुख्य अतिथि प्रो0 (डॉ0) करतार सिंह, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली, प्रो0 (डॉ0) सुरक्षा पाल, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष एवं डीन, शिक्षा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं अनुसंधान सलाहकार, आईआईएमटी विष्वविद्यालय, गंगानगर, मेरठ, प्रो0 (डॉ0) जे0 एस0 भारद्वाज, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष एवं डीन, शिक्षा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, महाविद्यालय के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्या डॉ0 ऋतु भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस गोष्ठी के मुख्य संरक्षक श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, संरक्षक डॉ0 मयंक अग्रवाल व डॉ0 निर्देश वशिष्ठ रहे। प्रो0 सुरक्षा पाल ने बताया कि तनाव के दो पक्ष हैं नकारात्मक एवं सकारात्मक। प्रो0 जे0एस0 भारद्वाज ने कहा कि उद्देश्यहीन ही तनाव का शिकार रहते हैं। प्रो0 करतार सिंह ने ऑनलाइन शिक्षा वैकल्पिक है। प्रो0 (डॉ0) एम0 के0 जैन ने कहा कि आज के समय में हमें अपने कार्यक्षेत्र में संतुलन बनाने की आवश्यकता है।डॉ0 नीरज चौधरी महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली ने ऑनलाइन अपने विचार प्रकरण पर रखे। संगोष्ठी का संचालन डॉ0 प्रतिमा एवं पायल सिंह, एम0एड0 छात्रा तथा दिव्या गोस्वामी, बी0एड0 छात्रा द्वारा किया गया। संगोष्ठी की सारांश रिपोर्ट आनन्द स्टीफन द्वारा प्रस्तुत की गई।
संगोष्ठी में डॉ0 मंजू चौधरी, डॉ0 नीरू चौधरी, अनुराधा त्यागी, अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, विमल प्रसाद, प्रवीन गौतम, सोम्य शर्मा, गौरव शर्मा, आनन्द स्टीफन, प्रभात राघव, अष्वनी कुमार, शिखा मंगा, स्वाति अग्रवाल, शशांक गोयल, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, लक्की बेरवाल, प्रशांत गुप्ता, संयम जैन, रूबी सिंह, राधेश्याम, राजीव पोसवाल, सुमनलता, विनोद कुमार, अर्जुन किशन, आकाश शर्मा, उत्तम नेगी, कमल सिंह, राजीव शर्मा, अरूण कुमार एवं प्रदीप शर्मा उपस्थित रहें। कार्यक्रम के समापन पर निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने सभी अतिथियांे का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *