शौहर की मौत-देवर निकाह अब तीन तलाक,
पीड़िता ने लगाया ससुरालियों पर पांच लाख मांगने का आरोपी, एफआइआर दर्ज
मेरठ। रेलवे रोड थाना के मकबरा बेकरी के समीप रहने वाले एक महिला के शौहर की मौत बाद परिजनों व रिश्तेदारों ने उसका निकाह देवर से करा दिया। पहले शौहर से महिला के दो बच्चे भी हैं। महिला का आरोप है कि जब वह देवर के साथ रहने लगी तो दहेज के लिए उससे मारपीट शुरू कर दी गयी। इतना ही नहीं मारपीट कर उसको तीन तलाक देकर घर से निकाल भी दिया। पीड़िता रजिया पुत्री अब्दुल रज्जाक की तहरीर पर पुलिस ने आराेपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तहरीर में रजिया ने बताया कि 14 साल पहले बिलाल पुत्र फरीद निवासी चिश्ती पहलवान बागपत रो से उसका निकाह हुआ था। उसके 13 साल की बेटी व 11 साल का एक बेटा भी है। तीन साल पहले उसके शौहर की माैत हो गयी। उसके बाद रिश्तेदारों ने पिछले साल 6 अप्रैल को उसका निकाह देवर शिफाल हक से करा दिया। करीब एक माह तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन उसके बार उसकी जिदंगी में परेशानियों का दौर शुरू हो हो गया। पति शिफाउल हक, सास कौसर, ननद अर्शी व जेठ इजलाल उसको परेशान करने लगे। उससे पांच लाख रुपए मायके वालों से लाकर देने की मांग करने लगे। इसके लिए मारपीट की जाती। परेशान होकर वह अपने मायके आ गयी। करीब 9 माह मायके में रही। उसके बाद पंचायत में उसको दोबार ससुराल भेज दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 16 जनवरी को ससुरालियों ने दहेज की मांग करते हुए मारपीट की। शिफाउल ने उसको तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक पांच लाख नहीं देगी तब तक घर में नहीं घुसने देंगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आराेपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।