देश भक्ति से जेल के बंदी तिरंगा कारीगर

देश भक्ति से जेल के बंदी तिरंगा कारीगर
Share

देश भक्ति से जेल के बंदी तिरंगा कारीगर, जेल अधीक्षक राकेश कुमार और सीडीओ शशांक चौधरी का यह शानदार प्रयास ही था कि जिनके दामन पर अपराधी होने का दाग लगा था, मेरठ की चौधरी चरणसिंह जिला कारागार में बंद ऐसे बंदियों को देश भक्ति ने तिरंगा कारीगर बना दिया। चौधरी चरणसिंह जिला कारागार में इन दिनों देश भक्ति का ज्वार उठ रहा है। इसमें जेल प्रशासन खासतौर से जेल अधीक्षक का बड़ा याेगदान है। जेल के बंदियों पर देश भक्ति के इस रंग को गाढ़ा किया सीडीओ शशांक चौधरी ने। जेल के ये बंदी घर-घर तिरंगा अभियान के लिए इन दिनों तिरंगे झंड़े तैयार कर रहे हैं। करीब दस हजार से ज्यादा तिरंगे तैयार किए जाएंगे। जेल अधीक्षक ने बताया कि जो भी बंदी इस कार्य में लगे हैं वो स्वेच्छा व देश भक्ति की भावनों से ओतप्रोत होकर लगे हैं। उन कोई दवाब नहीं है। सीडीओ ने बताया कि मेरठ के करीब 25 लाख घरों पर तिरंगा लहराने की योजना के तहत जिला कारागार को भी तिरंगा तैयार कराने का दायित्व सौंपा गया है। इसको जेल प्रशासन बहुत अच्छे तरीके से कर रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्य में मेरठ के सभी एनजीओ व विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों का भी सहयोग लिया जा रहा है। सभी इस कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सीडीओ शशांक चौधरी ने दावा किया कि घर-घर तिरंगा अभियान में मेरठ सबसे अव्वल रहेगा। यह सभी के प्रयास से बहुत शानदार तरीके से सफल रहेगा। उन्होंने चौधरी चरण सिंह जिला कारगार के उन बंदियों की देशभक्ति की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की जो तिरंगा तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ इस प्रकार के प्रयास किए जाएंगे की कारगार में जो बंदी रह रहे हैं उनके द्वारा ही तैयार किए गए तिरंगे ध्वज भविष्य में प्रयोग में लाए जाएं। इससे दो बात होंगी एक तो इन बंदियों को कारागार में रहते हुए ही काम भी मिल सकेगा। दूसरी बात यह कि लोगों तक आसानी से तिरंगा पहुंचेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *