मस्जिद में नमाज को आए थे या लड़ने, नई दिल्ली- मस्जिद जैसी पाक जगह पर लोग इबादत को आते हैं. अपने गुनाहों की तोबा को आते है, लेकिन यूपी के मुरादाबाद में एक मस्जिद में गुनाह बख्शवाने आए कुछ मुस्लिमों ने आपस में मारपीट का गुनाह कर दिया. एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. बुरी तरहा से झगड़ने लगे, इस दौरान कई चोटिल भी हाेए. उनकी हरकत शर्मसार करने वाली साबित हुई. जहां पर नमाज पढ़ने आए नमाजी आपस में भिड़ गए और फिर उनके बीच शुरू हुआ युद्ध जो बेल्ट, लाठी और डंडों से लड़ा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने आए कुछ लोगों की आपस में कहासुनी हो जाने के बाद मस्जिद जंग का मैदान बन गई. सिरों पर टोपी लगाए नमाजी हाथ में बेल्ट और लाठी डंडे लिए एक दूसरे के ऊपर बेरहमी से हमला कर रहे हैं. वीडियो में कई लोगों के कपड़े लड़ाई के कारण फट भी गए हैं. करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. फिलहाल झगड़े के पीछे का कारण सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लोग जुम्मे के दिन मस्जिद में नमाज अदा करने आए थे, लेकिन देखते ही देखते दुआ में उठने वाले हाथ कब इंसानों पर उठने लगे पता ही नहीं चला. इसके बाद हाथों में बेल्ट और डंडे भी आ गए. मारपीट का दौर दोनों गुटों में काफी देर तक चलता रहा. मामला मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाना इलाके के उमरी पुर गांव की बड़ी मस्जिद का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में लोग अलग-अलग ग्रुप बनाकर लड़ रहे हैं और एक दूसरे को उठा उठा कर पटक रहे हैं.