भाजपा संसदीय बोर्ड पर स्वामी का तंज

भाजपा संसदीय बोर्ड पर स्वामी का तंज
Share

भाजपा संसदीय बोर्ड पर स्वामी का तंज, नई दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी के अंदर पदों पर नियुक्ति के लिए चुनाव करवाने को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसा है. इससे भाजपा असहज है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड और चुनावी टिकटों के बंटवारे के लिहाज से महत्वपूर्ण केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन किया है. इसमें कई बड़े नेताओं को बाहर करते हुए नए चेहरों को शामिल किया गया है. एक ट्वीट में स्वामी ने लिखा, ‘जनता पार्टी के शुरुआती दिनों में और फिर भाजपा के समय भी पदाधिकारियों के पद भरने के लिए चुनाव हुआ करते थे. पार्टी के संविधान में ऐसा कहा गया है. आज भाजपा में किसी तरह का कोई चुनाव नहीं होता है. प्रत्येक पद पर मोदी की सहमति के बाद ही किसी सदस्य को नामित किया जाता है.’ उल्लेखनीय है कि इस हालिया बदलाव में पार्टी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बाहर कर दिया गया है. संसदीय बोर्ड में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित छह नए चेहरों को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि भाजपा में संसदीय बोर्ड पार्टी की सर्वोच्च इकाई होती है और मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर फैसला लेता है. संसदीय बोर्ड में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष पहले से ही शामिल हैं. संतोष संसदीय बोर्ड के सचिव हैं1 शिवराज सिंह चौहान एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो लंबे समय से संसदीय बोर्ड के सदस्य थे. जब 2014 में अमित शाह भाजपा के अध्यक्ष बने थे तब  चौहान को बोर्ड में जगह दी थी. इसके बाद वह नड्डा की टीम में भी संसदीय बोर्ड के सदस्य बने रहे.  जिन नेताओं को हटाया है उनमें गडकरी और चौहान, केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन शामिल हैं.

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *