DIG-करेंगे जाम का काम तमाम

DIG-करेंगे जाम का काम तमाम
Share

DIG-करेंगे जाम का काम तमाम,

मेरठ की जाम की समस्या के समाधान के लिए डीआईजी कलानिधि नैथानी की पहल का मेरठ के लोगों ने तहे दिल से स्वागत किया है। तमाम बाजारों के व्यापार संघों, स्कूल संचालकों, व्यापारी नेताओं ने इसके लिए डीआईजी का आभार जताया है।

मेरठ/डीआईजी कलानिधि नैथानी शहर के सेहत का इलाज करने की कवायद में जुट गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने एसएसपी डा. विपिन ताडा के साथ शहर के प्रमुख बेहद व्यस्त रहने वाले चौराहों का निरीक्षण किया। डीआईजी का काफिला सबसे पहले शहर के बेहद भीड़ वाले बेगमपुल चौराहे पर पहुंचा। यहां डीआईजी व एसएसपी काफी देर तक रूके। उन्होंने आसपास के पीएल शर्मा रोड, आबूलेन, वीरबाला पथ, सोतीगंज आदि इलाकों की ओर जाने वाले ट्रैफिक का निरीक्षण किया। उन्होंने बेगमपुल पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया। टैÑफिक के लिहाज से बेगमपुल चौराहे का शहर की धूरी माना जाता है। बाहर से शहर में प्रवेश होने वाला सारा टैÑफिक इसी चौराहे से होकर गुजरता है। उन्होंने मौके पर ही एसएसपी से शहर के टैÑफिक की समस्या पर चर्चा की। उसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
यह किया जाएगा ताकि ना लगे जाम
डीआईजी नैथानी ने दो टूक कहा है कि किसी भी दशा में जाम नहीं लगना चाहिए। इसके लिए जो भी कुछ करना पडेÞ किया जाए। शहर की यातायात व्यवस्था व्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक दवाब वाले चौराहों पर अतिरिक्त स्टॉफ लगाया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इलाके बदल बदल कर ड्यूटी लगायी जानी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ड्यूटी पांइट से कोई भी गैर हाजिर ना हो। डीआईजी ने कहाकि यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए।
हटेंगे बिजली की खंबे
व्यस्त चैराहों/मार्गों/बाजारों पर कुछ अनावश्यक कंस्ट्रक्शन, बिजली के खंभे आदि को चिन्हित कर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उनको हटवा दिया जाए एवं समुचित साइनेज, डिवाइडर और आवश्यक रोड एसेसिरीज लगवायी जाए।
हाइवे पर हादसे रोकने को रिफ्लेक्टर
डीआईजी सर्दी व कोहरे के मौसम में होने वाले हादसों को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने हादसों को रोकने के लिए कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे/हाइवे आदि मुख्य मार्गों पर प्राय: देर रात और प्रात: के समय घने कोहरे के कारण दुर्घटनायें होने की संभावना रहती है। इनकी रोकथाम के लिये रिफलेक्टर टेप, संकेतक लगाने हेतु संबंधित को दिशा-निर्देश दिए।
ब्लैक स्पॉट करें चिन्हित
डीआईजी ने कहाकि यातायात दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर लें एवं उनके सुधारीकरण हेतु कार्यवाही की जाए। आज जनपद मेरठ में ररढ टफळ एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं पैदल गश्त कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
लोगों ने किया स्वागत
डीआईजी की इस पहल का तमाम लोगों खासतौर से महानगर के तमाम बाजारों के व्यापार संघों व स्कूल संचालकों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि कोई तो अफसर मेरठ में ऐसा भी है जिसने जाम की समस्या को लेकर गंभीरता दिखाई है। उनका कहना है कि डीआईजी ने शुरूआत की है तो समस्या का हर हाल में समाधान भी होना अब तय है/

 

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *