डीआईजी की बेहतर काम की हिदायत

डीआईजी की बेहतर काम की हिदायत
Share

डीआईजी की बेहतर काम की हिदायत,
मेरठ। जनपद बुलंदशहर में सालाना निरीक्षण को पहुंचे रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस कर्मियों को हमेशा हर वक्त अपना बेस्ट देने की हिदायत दी। डीआईजी नैथानी ने अपराध शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, डॉग स्कवाड, साईबर सेल, नाफिस सेल व स्वाट/ सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने अपराध शाखा की लम्बित विवेचनाओं का अर्दली रुम कर विवेचनाओ के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात रोहित मिश्र, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एएसपी रिजुल आदि अधिकारी भी मौजूद रहे। डीआईजी ने स्याना सर्किल का एचएस व एनडीपीएस के तहत कार्यवाही शून्य पर स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि सीओ अपने निरीक्षण नोट में भी जिपनेट, ई-प्रिजन ऐप के बारे में अवश्य लिखें। एचएस की निगरानी व सर्किल में एक एक निरीक्षक साइबर सैल की विवेचना को नियुक्त करें। डीआईजी ने एनसीआरपी पोर्टल की समीक्षा करें। अच्छे कार्य के लिए सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर मोहित गुप्ता एवं डीसीआरबी प्रभारी निरीक्षक विष्णु कुमार को पुरस्कृत किया।
डीआईजी नैथानी ने कहा कि होली, नवरात्रि और ईद पर माकूल पुलिस इंतजाम किए जाएं। पुराने विवादों को सूचीबद्ध व निरोधात्मक कार्रवाई, गोली कांडो पर जीरो टॉलरेंस की नीति से हो कडा प्रहार, आॅपरेशन शस्त्र की कार्यवाही में तेजी, पुरस्कार घोषित/ मफरूर की सूची बनाकर स्वॉट व सर्विलांस टीम को दें, जिस पर टीम काम करे। एसपी सिटी व एसपी ग्रामीण अपने अपने सर्किल का रजिस्टर बना लें, जिसमें खोये हुए मोबाईल/ छीने हुए मोबाईल/ लूटे हुए मोबाईल की आईएमईआई रखें। साईबर थाना एवं अपराध शाखा में लंबित विवेचनाओं करें। इसके अलावा तमाम निर्देश डीआईजी नैथानी ने मातहतों को दिए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *