दिल का छेद बंद-खतरे से बाहर नीरज, एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ के चिकित्सक नित नए-नए कीर्तिमान चिकित्सा के क्षेत्र में कायम कर रहे हैं। साथ ही सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज नहीं होता इस अवधारणा को भी गलत साबित कर रहे हैं। प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के नेतृत्व में एलएलआरएम मेडिकल कालेज चिकित्सा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में डिवाइस क्लोजर विधि से मरीज नीरज के दिल का छेद बंद किया गया। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज के हृदय रोग विभाग नित नए किर्तिमान स्थपित कर रहा है। विभाग में बहुतायत में शिशुओं के दिल का छेद डिवाइस क्लोजार विधि से बंद किया गया है लेकिन अब वयस्क मरीजों के दिल का छेद भी सफलतापूर्वक बंद किया जा रहा है। हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धीरज सोनी ने बताया कि नीरज उम्र 18 साल, निवासिनी हसनपुर, जनपद मेरठ के दिल में जन्मजात छेद था। जिसका साइज 30 एम एम था। जिस कारण मरीज को सांस लेने में बहुत परेशानी हो रही थी और चक्कर आ रहे थे। दिल में छेद होने के कारण दिल के दाएं तरफ का प्रेशर 58 हो गया था जोकि सामान्यतः 10 से कम रहता है। प्रेशर बढ़ जाने के कारण मरीज का कहीं इलाज नहीं हो रहा था तथा ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भी मना कर दिया गया था। मरीज को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में देखा गया तथा 1 महीने तक प्रेशर कम करने की दवा पर रखा गया। मरीज को उसके बाद भर्ती किया गया। सभी चेकअप किए गए ईको कार्डियोग्राफी की गई मरीज डिवाइस क्लोजर के लिए फिट पाया गया। डॉ धीरज सोनी एवं उनकी टीम ने सफलतापूर्वक डिवाइस क्लोजर विधि द्वारा मरीज के दिल का छेद बंद कर दिया। मरीज अब स्वस्थ है एवं पहले से बेहतर है कल मरीज की छुट्टी कर दी जाएगी। डॉ धीरज सोनी ने यह भी बताया कि एक और मरीज साक्षी 22 वर्षीय महिला निवासिनी मेरठ जनपद मेरठ का पलमोनरी वाल्व बहुत ज्यादा सिकुड़ गया था। मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तथा बहुत अधिक चक्कर आ रहे थे। मरीज ने ओपीडी में संपर्क किया मरीज की ईकोकार्डियोग्राफी की गई तथा तथा बताया गया की बलूनिंग विधि से वॉल्व को डाईलेट कर ठीक किया जाएगा। डॉ धीरज सोनी एवं उनकी टीम ने पलमोनरी वाल्व बैलून डाइलेटेशन विधि द्वारा मरीज के पल्मोनरी वाल्व का सफल ऑपरेशन किया। मरीज अब स्वस्थ है कल छुट्टी कर दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता ने डॉक्टर धीरज सोनी एवं उनकी टीम को सफल ऑपरेशन करने के लिए बधाई दी।