दीनदयाल उपाध्यक्ष के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण

दीनदयाल उपाध्यक्ष के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण
Share

दीनदयाल उपाध्यक्ष के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण, पं0 दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के बीबीए एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, 17, माल रोड़, मेरठ कैन्ट के बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0 के 45 छात्र-छात्राओं ने पारले-जी, बहादुरगढ़, हरियाणा की उत्पादन इकाई का भ्रमण किया। कम्पनी की अधिकारी हनिषा दयाल ने विद्यार्थियों को बिस्किट एवं कन्फैक्शनरी उत्पादन सम्बन्धी प्रक्रियाओं की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस ईकाई में पारले-जी के विभिन्न तरह के बिस्किट्स, नमकीन एवं विभिन्न प्रकार की टॉफियों का उत्पादन किया जाता है। छात्र छात्राओं ने इकाई में लगी मशीनों

के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की। उन्होने बताया कि उद्योग की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उसमें कम से कम बिजली एवं पानी की खपत हो एवं उत्पाद की क्वालिटी बेहतर हो। औद्योगिक भ्रमण के दौरान सभी छात्र-छात्राएं बड़ी जिज्ञासा के साथ जानकारी प्राप्त कर पारले-जी इण्डस्ट्री का अनुभव कर रहे थे। इस औद्यागिक भ्रमण का संचालन डॉ0 देवेश गुप्ता एवं श्रीमती लकी बरवाल ने किया। संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ, डीन डॉ0 मनोज शर्मा तथा विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी एवं अजय त्यागी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों ने बताया कि इस औद्योगिक भ्रमण से वह काफी लाभान्वित हुए हैं। इससे उनको बेहद जरूरी व महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। छात्रों व उनके अभिभावकों का कहना है कि यह औद्योगिक भ्रमण काफी ज्ञानवर्धन रहा है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज के छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से औद्याेगिक भ्रमण पर भेजा गया है। इससे पहले भी इसी प्रकार के आयोजन कालेज की ओर से किया जा चुके हैं। कुछ दिन पहले भी ऐसा ही छात्रों का एक ग्रुप औद्यौगिक भ्रमण पर भेजा गया था। शिक्षा के साथ ही जमीनी स्तर पर ज्ञान वर्धन के लिए संस्थान की ओर से अक्सर छात्र छात्राओं को ऐसे औद्योगिक भ्रमण पर भेजा जाता है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *