नहीं रहे दिनेश गाेयल बाबा, मेरठ शहर के पुराने समाचार पत्रों में शुमार मेरठ समाचार के संस्थापकों में एक दिनेश गोयल बाबा का लंबी बीमारी के चलते सोमवार को निधन हो गया। वरिष्ठ पत्रकार/वरिष्ठ समाजसेवी सभी के चहेते दिनेश गोयल बाबा लंबी बीमारी के चलते हैं दिनांक 27 मई दिन सोमवार को समय अपराह्न 11बजे प्रभु की शरण में चले गए उनका जन्म मेरठ के जाने-माने दैनिक समाचार पत्र दैनिक मेरठ समाचार पत्र के संस्थापक/संपादक अतिवरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राजेंद्र पाल गोयल के यहां हुआ वर्तमान में परिवार में बड़े भ्राता थे उनके एक भ्राता राकेश गोयल का कुछ वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया था वह अपने पीछे पत्नी और एक विवाहित पुत्री को छोड़ गए थे । उनके बाद
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोयल बाबा अपने पीछे अपने दो पुत्र विशाल गोयल उनकी धर्मपत्नी रुचिका गोयल और पौत्र कपीश गोयल और दूसरे पुत्र आशीष गोयल उनकी धर्मपत्नी चारु गोयल और अपने पुत्र पार्थ गोयल को छोड़ गए हैं साथ ही दिनेश गोयल बाबा अपने छोटे भ्राता वरिष्ठ पत्रकार अरविंद गोयल बाबा और उनके दो पुत्र राहुल गोयल और दूसरे पुत्र विवेक गोयल पौत्री शिविका गोयल पौत्र गौरांग गोयल सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके इस तरह अचानक चले जाने पर सभी परिजन एवं मित्रजन इस असहनीय दुख की पीड़ा से
शोक में डूबे हैं समाचार लिखे जाने तक भी उनके यहां दुख भरी संवेदनाएं प्रकट करने वालों का भारी संख्या में आना जारी रहा।
मेरठ के सूरजकुंड शमशान घाट पर उनके बड़े पुत्र द्वारा मुखाग्नि दी गई और वैदिक पद्धति पर दाह संस्कार किया गया। उनके निवास स्थान सुभाष नगर से लेकर सूरजकुंड के शमशान घाट तक हजारों की संख्या में लोग काफी संख्या में पत्रकार और कई जनप्रतिनिधि अधिकारीगण उनकी शव यात्रा में शामिल हुए संस्कार के पश्चात सभी लोगों ने 2 मिनट का उनके याद में मौन रखा और अपनी-अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मेरठ की मीडिया जगत में सभी उनको गुरु जी बाबा जी कह कर पुकारते थे।