पाठ्य सामग्री का वितरण,
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित डूंगरावली गांव के प्राइमरी पाठशाला नंबर चार में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान एंटी करप्शन मूवमेंट भारत द्वारा पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओमकार गुप्ता व क्षेत्रीय सभासद श्री प्रशांत कसाना रहे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती नर्वदा गुप्ता राष्ट्रीय महिला प्रभारी, श्री नजम जिया सिद्दीकी (प्रदेश अध्यक्ष), डॉ ब्रज पाल सिंह राणा सचिव, जितेंद्र भारद्वाज, पीतम सिंह, श्री मसनूद अली, श्री विजेंद्र यादव एवं श्री खजान सिंह सिसोदिया आदि गण मान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 1 से 5 तक के छात्र- छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। जिनमें शाजिया, खुश्बू, शिफा, जोया, मंजू, बिट्टू भाटी, आसिफ, अलशिका, शहादत, कुणाल भाटी, विवेक, कक्षा, उमरा, हुनैरा, कामिया, पारुल, गुर्जन, हिना, सना, परी, बीसानिया, इंशा, आर्तिक, जुनैद, अलशिका, प्रियंका, नाजिया, जैनन, अलशिफा, हसन, आयान, शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओ में से श्रीमती रुषम लता और श्रीमती कविता रानी ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, और समाज के हर वर्ग को इसमें सहयोग करना चाहिए। सभासद प्रशांत कसना ने एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए आवश्यक बताया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को मन लगा कर पढ़ना चाहिए। श्रीमती नर्वदा गुप्ता ने कहा कि छात्रों में नैतिकता का विकास होने से ही भारत भ्रष्टाचार मुक्त बन सकता है। डॉ विजेंद्र यादव ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष खजान सिंह सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर अभिभावकों और ग्रामवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की।