बुलियन वुमन क्लब की दीवाली मीट,
मेरठ। एमबीटीए वूमेन क्लब ने दीपावली उत्सव सदर के हनुमान चौक स्थित एक होटल में आयोजित किया। इसका शुभारंभ अध्यक्ष श्रीमती चारू अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन कोषाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, मोना रस्तौगी व शिल्पा कपूर ने किया। शुभारंभ गणेश वंदना से किया। उसक बाद खेलों का आयोजन व उपहार बांटे गए। लकी ड्रा निकाले गए। आयोजन में प्रतिभा, नेहा, नीमा, ममता व अंकिता का सहयोग रहा। सभी ने उत्सव का भरपूर आनंद लिया।