दीवालिया घोषित होगी अल साकिब, मेरठ के पूर्व सांसद हाजी शाहिद अख़लाक़ के स्वामित्व की कंपनी अल साकिब एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड जिसका रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली प्रीत विहार में स्तिथ है और मीट प्लांट अलीपुर हापुड़ रोड मेरठ में स्थित है, को भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के द्वारा दिवालिया घोषित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। यह कंपनी विदेशो में भैंस का मीट निर्यात करती है। इस कंपनी पर बैंक सहित अन्य व्यापारियों के करोड़ो रूपये की देनदारी बताई जा रही है। कंपनी के लेनदारों द्वारा वर्ष 2020 में दर्ज मुक़दमे में हारने के बाद नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के आदेश पर यह कार्यवाही शुरू की गयी है। कंपनी के बैंक खाते और डायरेक्टर्स के अधिकार सीज़ कर दिए गए है। सभी लेनदारों के दावों के निपटारे के लिए बोर्ड द्वारा अंतरिम समाधान प्रोफेशनल की नियुक्ति की गयी है। जिसने सभी लेनदारों से अपने दावे साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने का नोटिस विभिन्न अखबारों में दिया है। दावे प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2023 रखी गयी है। इस तिथि के बाद आये सभी दावे अस्वीकार कर दिए जायेंगे। बताते चलें कि इस तरह की कार्यवाही में सभी लेनदारों के दावों का समाधान नहीं होने की स्थिति मे कंपनी को दिवालिया घोषित करके उसकी संपत्ति बेच कर लेनदारों के पैसे दिए जाते हैं।