

श्रीगुरू हरगोविंद साहिब-प्रकाश पुरब, मेरठ-गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा,कंकर खेड़ा में विगत दिनों मीरी-पीरी के मालिक छठे गुरू श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पुरब बहुत प्यार और श्रद्धापूर्वक मनाया गया जिसमे बड़ी सख्या मे संगत ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर गुरू हरगोबिंद साहिब जी के द्वारा मानवता पर कीए गये उपकारो को याद कर कीर्तन एव गुरमति विचार सुनकर लंगर ग्रहण किया। भाई अनुज सिह जी ने ” जमया पूत भगत गोबिंद का ” शब्द गायन कर के करी और जब शब्द चौकी कीर्तनी जत्थे ने ” सतिगुर साचे दिया भेज ” शब्द गायन किया तो सारी संगत भी साथ-साथ धन श्री हरगोबिंद साहिब जी जपने लगी और आलौकिक वातावरण बन गया! उनके बाद बहन अमृत कौर जी के जत्थे ने ” अर्जुन काया पलट के मूरत हरगोबिंद सवारी”
बेटियों कोछड़ की शाबासी : दशमेश स्कूल कंकर खेड़ा के बच्चो ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव
Related Stories
March 30, 2023
March 30, 2023
March 30, 2023