इंदिरा भवन पर किया ध्वजा रोहण, भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर मेरठ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री श्रीमती इंदिरा भाटी के आवास “इंदिरा भवन” पर ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस मनाया। युगांश राणा ने बताया है कि आज स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण कर शपथ ली है कि हम सत्य निष्ठा के संकल्प लेते हैं कि हम त्याग, न्याय, शांति, धर्म, विज्ञान, समृद्धि और सत्य के रास्ते पर चलेंगे,आज हम राष्ट्र सेवा में तत्परता से कार्य करते रहने के अपने संकल्प को दोहराते हैं व देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं की लड़ाई का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदिरा भाटी,गौरव भाटी,आमिर रज़ा,अश्वनी गुर्जर, फैसल मंसूरी, मोहित भाटी, उम्रदराज, प्रवीण कुमार, देव कुमार गौतम, ओवैस अंसारी, आकिब अंसारी, रमेश यादव, एहसान उल हक, सलमान कुरैशी, एडवोकेट राशिद चौहान, हाफिज़ रियाज़ुद्दीन, अब्दुलसमद ख्वाजा, मोहम्मद यूसुफ, समीर कुरैशी आदि मौजूद रहे।