दिनेश गोयल के कैंप में पहुंचे डीएम व एसएसपी, काली पलटन बाबा ओघडनाथ मंदिर पर कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल की ओर से लगवाए गए 38वें कांवडिया सेवा शिविर मे डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताडा भी पहुंचे। उन्होंने इस आयोजन के लिए आभार ज्यायां यहां पहुंचने पर दोनों बड़े अधिकारियों का महानगर भाजपा के एडवोकेट गौरव गोयल ने स्वागत किया।
इससे पूर्व पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल व भाजपा नेता गौरव गोयल द्वारा आज विधि विधान पूजा अर्चना के साथ 37वें प्रशासनिक कावड़ कैंप का शुभारंभ काली पल्टन मंदिर के सामने किया गया कैंप का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल की धर्मपत्नी मधु अग्रवाल पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल एमएलसी सरोजनी अग्रवाल बिल्डर जयप्रकाश अग्रवाल पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा अमन अग्रवाल सुनील चढ़ा अमन गुप्ता वर्षा कौशिक डॉली गुप्ता मुक्त जैन नेहा गोयल खुशबू गोयल पूनम सिंघल नूपुर जौहरी वंदना आहूजा कल्पना यादव डॉ राजेश सहित शहर के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर कैम्प शुभारंभ मे भाग लिया सभी ने प्रशासनिक कैंप की सराहना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया आए सभी अतिथियों को दिनेश गोयल गौरव गोयल ने भगवान शंकर की मूर्ति भेंट कर व पटका पहनाकर सम्मानित किया दिनेश गाेयल ने बताया पिछले 37 वर्षाे से भगवान की सेवा हेतू कैम्प का आयाेजन किया जाता है अबकी बार कैम्प मे 4 दिन लगातार प्रशासन के लाेग जाे मन्दिर परिसर में व आस पास डयूटी पर रहते है उनके लिये गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी चाराे दिन सुबह के चाय नाश्ते से लेकर दिन व रात का खाना जिसमे व्रत का खाना भी प्रशासनिक लाेगाे काे दिया जायेगा आज भी मन्दिर परिसर के पास सैकडाे की सख्या मे प्रशासनिक लाेगाे ने प्रसाद ग्रहण कर कैम्प आयाेजक दिनेश गाेयल गाैरव गाेयल व समस्त टीम की सराहना की सेवा करने वालाे मे मुख्य रुप से कृष्ण गाेपाल शर्मा समीर जैन विशाल गुप्ता गाैरव मंगा आकाश गाेयल गाैरव गाेयल संजय गुप्ता सहित सेवादाराे ने माैजूद रहकर सेवा की। लोगों का कहना है कि दिनेश गोयल व गौरव गोयल एडवोकेट का यह कैंप शिवरात्री पर मंदिर पर डयूटी पर रहने वाले पुलिस व प्रशासन के साथ अन्य के लिए भी बड़ा मददगार साबित होता है।