तड़के चार बजे पहुंचे डीएम व एसएसपी

तड़के चार बजे पहुंचे डीएम व एसएसपी
Share

तड़के चार बजे पहुंचे डीएम व एसएसपी,

मेरठ/ महाशिव रात्री के मौके पर प्राचीन काली पलटन मंदिर में जलाभिषेक के दौरान सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए थे। जलाभिषेक के दौरान सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तडके करीब चार बजे डीएम बीके सिंह व एसएसपी डा. विपिन ताडा मंदिर परिसर में दाखिल हो चुके थे। दोनों अधिकारियों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का मुआयना किया। यह सारा कार्य जलाभिषेक शुरू होने से पहले किया गया। दरअसल यह सुनिश्चित कर लेना चाहते थे कि सुरक्षा को लेकर कहीं कोई चूक ना रह जाए। एसएसपी डा. ताडा का सबसे ज्यादा जोर जलाभिषेक के दौरान मंदिर के गर्भगृह की सुरक्षा पर रहा। वहां तैनात किए गए पुसिस कर्मियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा परिसर की जिम्मेदारी संभाल रहीं महिला थाना प्रभारी को भी उन्हें जरूरी टिप्स दिए। जिन पुलिस कर्मियों की डयूटी मेनगेट पर थी उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से कितने लोगों को मंदिर परिसर में भेजना है। एसएसपी ने मंदिर के आसापास बनाए गए होल्डिंग एरिया के भी इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ चंद्र प्रकाश अग्रवाल भी मुस्तैद रहे। हालांकि एसएसपी ने सुरक्षा इंतजामों के चलते यहां दो सीओ की ड्यूटी लगायी। इसके अलावा कुल 150 पुलिस कर्मी मंदिर परिसर व आसपास तैनात किए गए थे। तगडेÞ सुरक्षा इंतजामों के चलते ही करीब पांच लाख श्रद्धालु शांति व निर्विध्न जलाभिषेक कर पाए। मंदिर समिति के पदाधिकारी सुनील ने बताया कि उम्मीद से कहीं ज्यादा श्रद्धालु जलाभिषेक को पहुंचे थे।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *