डीएम ने दी स्कूलों को हिदायत, शामली। स्कूल चलों अभियान 2022 का शुभारंभ करते हुए डीएम ने दी स्कूलों को हिदायत। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि शासन द्वारा अभिभावकों के खातों में जो पैसा भेजा गया है। उस पर बेसिक शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करे कि बच्चों को यूनिफाॅर्म मिली है या नही। शिक्षक अभिभावकों के साथ प्रत्येक माह बैठक करे और बच्चों की पढाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने गांव टपराना स्थित प्राईमरी स्कूल में स्कूल चलो अभियान 2022 का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने सत्र 2022-23 के बच्चों का नामांकन किया। इसके अलावा परीक्षओं में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी द्वारा इस सत्र के लिए शासना द्वारा भेजी गई पुस्तकों का भी वितरण किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों की पढाई के लिए काफी गंभीर है। शासन द्वारा बच्चों की यूनिफाॅर्म के लिए जो पैसा अभिभावकों के खातों में भेजा गया है। उसको सुनिश्चित करे कि बच्चों को ड्रेस मिली है या नही। अभिभवकों के साथ बैठक आयोजित कर यूनिफार्म, जूता, जर्सी आदि का ख्याल रखा जाये। बच्चों को नई तकनीक से जोडे जाने के लिए शासन द्वारा बनाया गया ऐप प्रयोग करे ताकि भविष्य में कोरोना जैसे महामारी आती है तो बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे। नौनिहाल बच्चों की पढाई में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा, जिला समन्वयक अमित कुमार आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी के इन प्रयासों को लेकर तमाम अभिभावक खासे खुश नजर आए। उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी का अभार भी व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि यहां एक लोकप्रिय जिलाधिकारी है जिसकी वजह से यह संभव हो सका है। उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी का आभार भी जताया है।
@Back To Home