DM-SSP ने शहर में बांटे तिरंगे, घर-घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जोड़ने के लिए डीएम व एसएसपी ने शनिवार को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ शहर में तिरंगे बांटे। इससे पूर्व शहर के ऐतिहासिक झंडेवाला चौक, सर्राफा बाजार में जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण को शाल भेंटकर स्वागत किया। संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल ने एसएसपी का अभिनन्दन किया। मंत्री संदीप अग्रवाल ने पगड़ी पहनाकर एवं कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने पुष्प गुच्छ भेंट करअतिथियों का सम्मान किया। जिलाधिकारी ने कहा प्रधानमंत्री आह्वान पर संपूर्ण भारतवर्ष आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।आज से मेरठ में भी इसकी विधिवत शुरुआत हो गई है। झंडा आप 24 घंटे भी पर्याप्त रोशनी में अर्थात रात्रि में भी फहरा सकते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह ने कहा कि हमारी आन बान शान का प्रतीक हमारा यह प्यारा तिरंगा हम सबके मन में देश भक्ति के भाव को जागृत करने वाला है। देश पर मर मिटने वाला सैनिक इसी तिरंगे से प्रेरणा लेकर दुश्मनों के छक्के छुड़ा देता है और अगर कोई दर्द उसको सीमा पर अनुभव भी होता है तो यह तिरंगा उसकी रग-रग में एक नई ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने बताया कि, तिरंगा झंडा अब हम 45 डिग्री कोण पर भी ससम्मान फहरा सकते हैं। उन्होंने मेरठ के सर्राफा व्यापारियों का और समस्त व्यापारी एसोसिएशन का आह्वान किया कि, हम सबको अपने-अपने निवास स्थान एवं व्यापारिक स्थलों पर अपने राष्ट्रीय ध्वज को लगाना है और उसके सम्मान को और प्रोटोकॉल को भी ध्यान में रखना है। सभा का संचालन महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल एवं संदीप अग्रवाल ने किया। सभा में लोकेश अग्रवाल, अनिल जैन बंटी,अनिल शारदा, गौरव अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, अनुज गर्ग, रमेश राठी, दिनेश रस्तोगी, हंस कुमार जैन, आलोक गुप्ता,सुभाष सिक्के वाले,दीपक रस्तौगी, अमित अग्रवाल,सौरभ रस्तौगी, गोपाल अग्रवाल, आनन्द प्रकाश अग्रवाल,विजय पी सी ज्वेलर्स,कन्हैया लाल गर्ग,विजय गोयल आदि ज्वैलर्स उपस्थित रहे। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने अनेक व्यापारियों को प्रतिष्ठान पर तिरंगा ध्वज भी बांटे।