DMA-ने दान दी किताबें

DMA-ने दान दी किताबें
Share

DMA-ने दान दी किताबें, मेरठ के मोदीपुरम स्थित प्रतिष्ठित दयावती मोदी स्कूल के प्रबंध तंत्र ने छात्र-छात्राओं के सहयोग से बुक बैक को किताबें दान दी। यह सारा कार्य बुक बैंक” कोऑर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल के प्रयास से संभव हो सका। मंगलवार को दयावती मोदी अकादमी स्कूल, मोदीपुरम में  तक़रीबन 2200 किताबें ” बुक बैंक ” को दान दी गयी |  “बुक बैंक “एक ऐसी संस्था है जहाँ कोई भी व्यक्ति या संस्था अपनी किसी भी प्रकार की किताब दान दे सकता है। इन पुस्तकों को मंडालायुक्त सुरेंद्र सिंह आईएएस और मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी आईएएस की पहल पर शुरू की गए पुस्तकालयों में भेजा जाता है जहाँ इन्हे निशुल्क रूप से जरूरत मंद लोगों को पढ़ने हेतु दिया जाता है | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  शशांक चौधरी आईएएस उपस्थित रहे जिन्हे प्रधानाचार्य डा. सुश्री ऋतू दीवान द्वारा पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया |” बुक बैंक ” से कोऑर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल, संजय कुमार शर्मा, नीरज कान्त मिश्रा उपस्थित रहे।  जिन्हे उप प्रधानाचार्य श्री कपिल क्रिस्टोफर द्वारा पौधा और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया |
समारोह में जिसमें छात्रा अदिति वर्मा, आरोही अग्रवाल, रूद्र प्रिया और नाव्या ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ” बुक बैंक” कोऑर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से उनकी संस्थाओं द्वारा समाज के उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यों के विषय में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि शशांक चौधरी आईएएस द्वारा स्कूल के इस प्रयास को काफी सराहा गया और उन्होंने कहा कि यह कार्य स्कूल द्वारा सभी सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे योगदान को दर्शाता है।  प्रधानाचार्य डॉ  ऋतू दीवान  ने कहा कि मानव जाति अन्य जातियों से इसीलिएँ श्रेष्ठ है क्यूंकि वो निरंतर विकास करना चाहती है।  किसी भी प्रकार के अनुसन्धान और ज्ञान लोगों तक किताबों के माध्यम से ही पहुँच सकते हैँ और इस सिलसिले को आगे बढ़ाना है। यह छोटा सा प्रयास समाज में एक बड़ा बदलाव लाएगा और बच्चों के मन में भी सामाजिक कार्यों के प्रति रूचि में बढ़ोतरी होंगी। समापन राष्ट्र गान द्वारा किया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *