रात में अब दिल्ली रोड मत जाना

रात में अब दिल्ली रोड मत जाना
Share

रात में अब दिल्ली रोड मत जाना,

मेरठ/रात के वक्त यदि दिल्ली रोड की तरफ जाने का इरादा है तो पहले यह जान लें कि वहां से निकल सकेगे या नहीं। मंगलवार 12 मार्च से दिल्ली रोड मेवला फ्Þलाई ओवर पर रूट डायवर्जन कर दिया गया है। ऐसा रैपिड प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कार्यदायी एक सहयोग संस्था द्वारा रोड निर्माण कार्य की वजह से किय गया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि मेवला फ्लाईओवर पर सड़क निर्माण के चलते 12 फरवरी से 2 मार्च तक रात के समय रूट डायवर्ट किया जाएगा। मेवला फ्लाईओवर पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच रूट डायवर्जन लागू रहेगा। ऐसे में फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहन चालकों को आगामी 2 मार्च तक एक तरफ की ही सड़क इस्तेमाल करने को मिलेगी। इस दौरान एक तरफ के यातायात को रोककर दूसरी तरफ की सड़क का निर्माण किया जाएगा। रूट डायवर्जन के दौरान, यातायात के सुचारू आवागमन के लिए एनसीआरटीसी की ओर से प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए जाएंगे। ये ट्रैफिक मार्शल लाल व हरे झंडे, सीटी, रिफ्लेक्टिव जैकेट, हेलमेट और लाइटिंग बैटन के साथ लैस होते हैं व स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यातायात व्यवस्था संभालते हैं। कंपनी ने इसकी वजह से दिल्ली रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *