डा. बाजपेयी ने ली रास की शपथ

डा. बाजपेयी ने ली रास की शपथ
Share

डा. बाजपेयी ने ली रास की शपथ, उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने शुक्रवार को राज्यसभा की शपथ ग्रहण की। राज्यसभा के सभापति वैकेया नायडू ने उन्हें राज्यसभा की शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण के लिए जैसे ही मेरठ निवासी डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का नाम बोला गया, राज्यसभा में मौजूद सभी सदस्यों ने उनका मेज थपथपाकर स्वागत किया। सभी का आभार व्यक्त करते हुए डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी शपथ ग्रहण करने के लिए राज्यसभा के सभपति के आसन की ओर बढ़े और अभिवादन करने के बाद शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण किए जाने पर भाजपा के तमाम नेताओं ने डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को बधाई दी है। इनमें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, महानगर भाजपाध्यक्ष मुकेश सिंहल, भाजपा छाबनी मंडल के अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, महामंत्री नितिन बालाजी, गौरव हुरिया,, सचिन जैन, कैंट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुनील वाधवा, पूर्व मैंबर अनिल जैन,, नीरज राठौर कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा आदि भी शामिल हैं।

बीना वाधवा बोलीं गौरव भरा दिन

बीना वाधवा ने कहा कि मेरठ वासियों के लिए आज का दिन बेहद गौरव भरा दिन है। डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी मेरठ के भाजपाइयों में सबसे वरिष्ठ हैं। सभी उनका आदर व सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि अब मेरठ की आवाज सरकार के समक्ष मजबूती से उठायी जा सकेगी। डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी की कार्यशैली के सभी कायम हैं। बीना वाधवा ने कहा कि डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का शपथ ग्रहण किया जाना, मेरठ के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गौरव भर क्षण रहा। उनके घर के द्वारा हमेशा ही कार्यकर्ताओं के लिए खुले रहते हैं। उन्हें कभी भी पद का अभिमान नहीं रहा। डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के राज्यसभा में पहुंचने के बाद मेरठ का विकास और भी तेजी से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व  प्रदेश की योगी सरकार में जो भी मेरठ से मंत्री व भाजपा के विधायक पहुंचे हैं, सभी के प्रयास कम नहीं, लेकिन इन प्रयासों को डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के राज्यसभा में पहुंचने के बाद और भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब मेरठ लौटकर आएंगे तो उनके आवास पर पहुंचकर उनका स्वागत करेंगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *