डॉ दिनेश राणा को प्रशस्ति पत्र, एलएलआरएम मेडिकल में शानदार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शासन ने डा. दिनेश राणा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। एलएलआरएम मेडिकल मेरठ के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि डॉ दिनेश राणा को चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर सरकार ने दिया प्रशस्ति पत्र- इसके लिए डा. राणा को सभी ने बंधाई दी है। उन्होंने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज मेरठ से सम्बद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के उप चिकित्सा अधीक्षक एवम स्टेट नोडल ऑफिसर नर्सिंग डॉ दिनेश राणा को चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने नर्सिंग के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताता कि डॉ राणा ने मेडिकल कॉलेज स्थिति नर्सिंग कालेज में बी एस सी नर्सिंग का सफल संचालन कर मेडिकल कालेज में प्रदेश का प्रथम राजकीय नर्सिंग कालेज की स्थापना करवायी शीघ्र ही एम एस सी नर्सिंग कोर्स प्रारम्भ होने वाला है। इसके बाद प्रदेश में अलग अलग स्थान पर 7 नये नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की रूप रेखा तैयार की। यह भी बताते चलें कि नर्सिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज मेरठ में देश का सर्व प्रथम मिडवाइफरी ट्रेनिंग सेंटर एवम कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर कोर्स को सफलता पुर्वक स्थापित एवम सुचारू रूप से संचालित करवाया। प्रदेश के 20 मेडिकल कॉलेज में नर्सरी स्कील लैब की स्थापना की रूप रेखा तैयार की तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा उसे वित्त पोषित कराया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया तथा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से सामंजस्य स्थापित करते हुए डॉ राणा ने नर्सिंग के छेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। मैं उनके उत्कृष्ट कार्य एवम सहयोग के लिये साधुवाद देता हूँ तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।