डा. संदीप जैन ने भी दी सेवा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन एवं सेवाभारती के तत्वावधान में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में शहन के वरिष्ठ चिकित्सक डा. संदीप जैन ने भी सेवा दीं। वह पल्लवपुरम में आयोजित शिविर में मौजूद रहे। मेरठ में रविवार को नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन और सेवा भारती की तरफ से 75 नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन तथा मातादीन बाल्मीकि सेवा यात्रा का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजे़शन एवं सेवाभारती के तत्वधान में 75 स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए मेरठ महानगर को सेवाभारती द्वारा 6 भागों में बांटा गया है। इसमें 32 नगर और 137 बस्तियों को शामिल किया गया है। इन सभी जगहों पर सामुदायिक भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर फ्री चिकित्सा शिविर लगे हैं। जिन सेवाबस्तीयों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं ये वो इलाके हैं जहां कभी डॉक्टर नहीं आते। इन इलाकों में पिछड़े और गरीब तबके के परिवार रहते हैं। आज स्वास्थ्य शिविर में एनएमओ के 150 चिकित्सक और 500 से अधिक स्वयं सेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कैंप में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा हर आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है। साथ ही एनएमओ की तरफ से दवाएं बांटी जा रही हैं। इसके अलावा मेरठ में सेवा भारती और नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से वाल्मीकि जयंती समारोह मनाया गया। रविवार को सेवा भारती की ओर से शहर में 75 स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेवा भारती ने यह आयोजन किया है। इसमें एनएमए ने भी सहयोग दिया है।