सीएम योगी से मिले डा. वाजपेयी

लक्ष्मीकांत हैं तो मुमकिन है....आ गए अच्छे दिन
Share

सीएम से मिले डा. वाजपेयी, शहर के विकास के लिए खजाने खोलने का आग्रह
एयरपोर्ट के लिए 23 करोड़ व इनर रिंग रोड के लिए 288 मांगे, मेडिकल के उच्चीकरण का प्रस्ताव सौंपा- मेरठ में विकास की गंगा बहाने के लिए प्रयासरत राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ के विकास के लिए बड़ी धनराशि अवमुक्त करने का आग्रह किया। डा. वाजपेयी ने सीएम से एयरपोर्ट के लिए 23 करोड़, एलएलआरएम मेडिकल को उच्चीकरण कर पीजीआई करने, एम्स का सेटलाइट केंद्र बनाना, कैंसर संस्थान की स्थापना व मेरठ में इनर रिंग रोड की भूमि अधिग्रहण करने क लिए 288 आवंटित करने का आग्रह सीएम योगी से किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इन रिंग रोड की सड़क निर्माण के लिए पूरी धनराशि मेरठ विकास प्राधिकरण देगा इसके लिए सहमति हो चुकी है। इसके अलावा डा. वाजपेयी ने मेरठ के लिए बीस हाईमास्क सोलर लाइट और सौ सोलर लाइट भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सीएम योगी को नगर निगम के चुनाव के दोरान एयरपोर्ट को लेकर मेरठ की जनता से किए गए वादे को भी याद दिलाया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *