DSO ऑफिस में गाली-गलौच-हंगामा

DSO ऑफिस में गाली-गलौच-हंगामा
Share

DSO ऑफिस में गाली-गलौच-हंगामा, डीएसओ आफिस में गाली गलौच, थाने में तहरीर
पीड़ित की शिकायत पर मंडलायुक्त ने डीएम से तलब की रिपोर्ट
मेरठ( एमडीए कैंपस स्थित जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में गाली गलौच की घटना हो गयी। घटना को लेकर थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गयी है। इसके अलावा पीड़ित ने मंडलायुक्त से भी शिकायत की है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश देते हुए रिपोर्ट तलब कर ली है। जिलाधिकारी कार्यालय ने डीएसओ से पूरी घटना पर जानकारी तलब की है। यह पूरा मामला भ्रष्टाचार की शिकायत से जुड़ा हुआ है। थाना सिविल लाइन में दी गयी तहरीर में नौचंदी थान के आर्य नगर सूरजकुंड निवासी संजीव गुप्ता ने कहा है कि वह 16 मई को डीएसओ कार्यालय में मैसर्स अमरदीप शर्मा उचित दर विक्रेता के विरूद्ध की गयी शिकायत की जानकारी लेने के लिए गए थे। डीएसओ ने इस संबंध में लिपिक नरेन्द्र कुमार से संपर्क करने को कहा। जिस वक्त लिपिक नरेन्द्र शर्मा के पास बैठकर मामले की जानकारी ली जा रही थी संजीव का आरोप है कि उसी दौरान अचानक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पशुपति बीच में टोकाटाकी कर गाली गलौच पर उतर आए। वह मारपीट पर भी उतारू हो गए। पीड़ित का कहना है कि उनके द्वारा की गयी शिकायतों से कुपित होकर ही पशुपति कुपित हैं। पीड़ित का दावा है कि डीएसओ कार्यालय में लगी सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई है। यदि पुलिस जांच कराएगी तो सत्य सामने आ जाएगा।
डीएसओ ने मांगे साक्ष्य
सीएम कार्यालय में डीएसओ कार्यालय के एक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ की गयी शिकायत के संबंध में जिला पूर्ति कार्यालय को 16 मई को भेजे गए पत्र में शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता ओपी गुप्ता सेवा संस्थान से साक्ष्य प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। डीएसओ के हस्ताक्षर से भेजे गए पत्र में यह भी जानकारी दी गयी है कि यह शिकायत 19 अप्रैल को सीएम कार्यालय को प्रेषित की गयी थी। पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के भीतर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *