दुबई स्टोर-लाइव किचन-वोल्गा सील हंगामा

दुबई स्टोर-लाइव किचन-वोल्गा सील हंगामा
Share

दुबई स्टोर-लाइव किचन-वोल्गा सील हंगामा,

मेरठ/लीज खत्म होने के चलते सदर के काठ का पुल स्थित दुबई स्टोर व वोल्गा रेस्टोरेंट व लाइव किचन को सील करने के विरोध व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। सील लगाने वाले डीईओ आॅफिस के एसडीओ को थाना सदर बाजार में जाकर घेर लिया। वहां हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एसओ थाना सदर बाजार ने अपनी जीप से एसडीओ को वहां से सुरक्षित निकालकर डीईओ आॅफिस पहुंचाया। डीईओ विनय कुमार ने बताया कि ओल्डग्रांट के जिस वोल्गा होटल चल रहा है उसी में सब डिविजन आॅफ साइट करते हुए दुबई स्टोर व लाइव किचन खोला हुआ है। इस बंगले की लीज समाप्त हो चुकी है। इसको लेकर नोटिस पहले ही दिया जा चुका था। सोमवार की सुबह एसडीओ बीके गुप्ता के नेतृत्व में कई टीम ने तीनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया।
व्यापारियों का हंगामा
सील की सूचना मिलते ही व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। व्यापारी नेता शैंकी वर्मा के नेतृत्व में तमाम व्यापारी वहां जमा हो गए। होटल वोल्गा के देवेन्द्र कुमार, दुबई स्टोर के सुधीर भल्ला व लाइव किचन के अर्पित शर्मा वहां पहले से ही मौजूद थे। इन्हें पता चला कि एसडीओ फोर्स के लिए थाना सदर बाजार गए हैं। हंगामा करते हुए तमाम व्यापारी नेता थाना सदर बाजार जा पहुंचे और वहां बीके गुप्ता को घेर लिया। हंगामे के दौरान वहां हालात तनावपूर्ण बन गए। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, अंकित गुप्ता मनु, हैंडलूम वस्त्र व्यापार संघ के प्रधन अंकुर गोयल आदि दर्जनोें बडेÞ व्यापारी नेता वहां पहुंच गए।
जीप से निकाला सुरक्षित
मामला तनावपूर्ण होता देखकर एसओ थाना सदर बाजार शशांक द्विवेदी ने एसडीओ वीके गुप्ता को अपनी जीप में बैठाकर थाने से सुरक्षित निकालकर डीईओ आफिस पहुंचाया। दोपहर को तमाम व्यापारी डीईओ आॅफिस पहुंच गए। वो चाहते थे कि सील खोल दी जाए। व्यापारी नेता शैंकी वर्मा ने डीईओ आफिस से कुछ अफसरों का नाम लेते हुए बताया कि सुधीर भल्ला ने इन अफसरों पर दस लाख मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि इस संबंध में सुधीर भल्ला से संपर्क नहीं हो सका। वहीं दूसरी ओर मामले को बढ़ता देखकर डीईओ ने वोल्गा होटल में पहले से शादियों की बुकिंग के चलते 31 दिसंबर तक के लिए राहत दे दी है। वहां की सील खुलवा दी गयी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *