वृक्षों के अवैध कटान की विस में गूंज-एनजीटी ने लिया संज्ञान

वृक्षों के अवैध कटान की विस में गूंज-एनजीटी ने लिया संज्ञान
Share

वृक्षों के अवैध कटान की विस में गूंज-एनजीटी ने लिया संज्ञान,  मेरठ, गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर अपर गंगा केनाल के दायी पटरी पर सड़क निर्माण के नाम पर पेड़ों के अंधाधुंध कटान का मामला सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा में उठाया। सपा विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया कि मानकों के विपरीत विभागीय अधिकारियाें के संरक्षण के चलते चालिस मीटर तक पेड़ों का कटान कर दिया गया। जन विरोध के बाद भी कटान नहीं रोका गया। विधायक ने सरकार से पूछा कि बताया जाए कितने पेड़ों के कटान की अनुमति दी गयी है। अब तक कितने पेड़ों का कटान किया जा चुका है। उन्होंने अवगत कराया जितने बड़े स्तर पर पेड़ों का कटान किया गया है उससे इस क्षेत्र में पर्यावरण असंतुलन की स्थिति पैदा हो जाएगी। इस मामले में सरकार की ओर से विधायक को अवगत कराया गया कि चौधरी चरणसिंह कांवड़ मार्ग पर 20 मीटर के भीतर जनपद मुजफ्फरनगर में 5245,  मेरठ के अंतर्गत 9423 व जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत 1906  वृक्षाें का पातन यानि कटान किया जा चुका है। कुल 16574 वृक्षाें का पातन किया जा चुका है। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन अनुभाग-2 की ओर से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी डा. अरुण कुमार ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले का एनजीटी ने स्वत: संज्ञान लिया हुआ है। एनजीटी में मामला विचाराधीन है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *