‘एक पेड़ देश के नाम’, मेरठ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। ‘नवीन तकनीकों से पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर आधारित व्याख्यान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मेरठ के सह संयोजक पवन त्यागी और रिसर्च एंड रिलीफ सोसाइटी के संस्थापक नवीन प्रधान बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। पर्यावरणविद् नवीन प्रधान ने विद्यार्थियों से सोशल मीडिया के माध्यम से पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि प्रकृति ने हमें जो दिया है उसका संरक्षण बहुत जरूरी है। एक व्यक्ति जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और उसका संरक्षण करे। डीन डॉ. रविन्द्र प्रताप राणा ने कहा कि वर्तमान दौर में दुनिया के सामने पर्यावरण संरक्षण की चुनौती सबसे बड़ी है। हम सभी को व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करने होंगे।कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर नरेन्द्र कुमार मिश्र, विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा, सचिन गोस्वामी, डॉ. पृथ्वी सेंगर, डॉ. विवेक सिंह, अमित राय और मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन बीजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र अर्चित कौशिक ने किया।