पानी की की तर्ज पर ना यूज हो बिजली

पानी की की तर्ज पर ना यूज हो बिजली
Share

पानी की की तर्ज पर ना यूज हो बिजली, जानलेवा गर्मी में बिजली की मांग में आए उछाल के चलते पीवीवीएनएल के आला अफसरों ने लोगों से बिजली की बचत का आग्रह किया है। अकारण बिजली का यूज करने की सलाह दी है। इस संबंध में आला अधिकारियों ने अपील जारी की हैञ उन्होने कहा है कि   इस बार की अत्यधिक गर्मी किसी बाढ़, भूकंप या चक्रवात की भांति एक प्राकृतिक आपदा के रूप के आई है जिसका हम सभी सामना कर रहे। विद्युत की मांग अप्रत्याशित रूप से बिजली मंत्रालय के सभी अनुमानों को तोड़कर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच कर उत्तर प्रदेश में लगभग 30 हजार मेगा वाट हो गई है जो कि विगत वर्ष इसी अवधि की तुलना में लगभग 65% ज्यादा हैं, इस अप्रत्याशित और रिकॉर्ड मांग को हमने आप सबके सहयोग से पूरा भी किया। बताते चले कि विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली ओवर लोड चल रही है। ऐसे में कभी-कभी सिस्टम ओवर लोड पर ट्रिप (बंद) हो रहा है अथवा सिस्टम को सुरक्षित रखने हेतु आधे से एक घंटे की रोस्टरिंग (विद्युत कटौती) करनी पड़ सकती है। विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी एवम इंजीनियर रात दिन काम कर रहें हैं तथा आप उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर फट जा रहे, केबिल में फॉल्ट आ जा रहा। इस 48 डिग्री में भी लोहे के पोल पर, जिसे छू भर लेने से हाथ में फफोला पड़ जाए, चढ़ कर, बिजली कर्मी लाइन ठीक कर रहे हैं और ऐसे में अक्सर हमारे साथी बुरी तरह झुलस जा रहे तथा आय दिन बिजली कर्मियों की मौत भी हो जा रही है। आप सभी से अनुरोध है कि इस अति महत्वपूर्ण समय में हमारा सहयोग करें 🙏 फॉल्ट होने पर अथवा रोस्टरिंग (विद्युत कटौती) होने पर थोड़ा सा धैर्य रखें। आवश्यक होने पर 1912 अथवा विद्युत उपकेन्द्र पर जानकारी लेने हेतु फोन करें। लाइन स्टाफ को फोन करने से बचें, जिससे वह जल्दी फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कर सके तथा सुरक्षित भी रहे। हम सभी आप ही के परिवार के हैं।
कुछ सरल उपाय कर ओवरलोडिंग कम करने में हमारी मदद करे🙏:-
(1) अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं
(2) सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन,प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह 6.०० से 9.०० बजे के बीच करें।
(3) AC का टेप्रेचर 24-26 डिग्री रखें तथा AC को भी लगातार 10-12 घंटे तक न चलाए, बीच में AC को आधे घंटे का आराम दें, जिससे कंप्रेसर न फटे ।
(4) एनर्जी एफिशिएंट (जिनमे विद्युत की बचत हो) विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें।
(5) विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवम अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें।
(6) मात्र सजावट/ दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें।
(7) जब तक विद्युत प्रणाली ओवरलोड चल रही है यथा संभव परिवार के सदस्य आवास के कम से कम कमरों का प्रयोग करें, जिससे चालू AC की संख्या कम रहे
(8) विद्युत की चोरी न करें और यदि आस पड़ोस में कोई विद्युत चोरी कर रहा है,तो इसकी सूचना विद्युत विभाग को 1912 पर दे। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने घर का अपनी सुविधा अनुसार थोड़ा थोड़ा लोड कम कर सभी उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति करने में हमारी मदद करें 🙏
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
राष्ट्र हित में बिजली बचाएं🙏

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *