अमन अग्रवाल परिवार ने चढ़ाया चोला

अमन अग्रवाल परिवार ने चढ़ाया चोला
Share

अमन अग्रवाल परिवार ने चढ़ाया चोला, सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी पंचमुखी हनुमान मंदिर पीएल शर्मा रोड मेरठ पर रामचरित मानस का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ पाठ करते पंडित कैलाश दत्त शर्मा जी] पंडित विवेक दत्त शर्मा जी] पंडित देवदत्त शर्मा जी] पंडित लक्ष्मी नारायण जी] पंडित मनोज शर्मा जी और पंडित कैलाश शर्मा जी ने रामचरितमानस का महिमा गान किया और श्री हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया कि सुबह हनुमान जी को चोला चढ़ाकर ध्वज फहराया जाएगा जो भी भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हनुमान जी के दर्शन कर मनोकामना मानते हैं उनकी मनोकामना शीघ्र पूर्ण होती है।  दोपहर 11:30 से पूछा तक भंडारे का आयोजन किया गया है।  सांय में 7:15 बजे 11000 दीपों से महाआरती की जाएगी।  उसके पश्चात नाना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर वितरण किया जाएगा। इस मौके पर  श्री पुलकित गुप्ता जी, तुषार गुप्ता जी, श्रीमती प्रिंसी जी, अमन अग्रवाल जी, आशीष शर्मा जी, श्री विजेंद्र अग्रवाल जी, श्री प्रचुर सिंगल आदि नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। हनुमान जयंती के मौके पर नगर में आयोजित तमाम कार्यक्रमों में अमन अग्रवाल परिवार आमंत्रित था। शायद ही कोई ऐसा आयोजन रहा हो जिसमें अमन अग्रवाल परिवार की मौजूदगी न दर्ज हुई हो। जेपी अग्रवाल व अमन अग्रवाल परिवार की धार्मिक कार्यों में सहभागिता किसी से छिपी नहीं है। तमाम बड़े धार्मिक आयोजनों में जेपी अग्रवाल अमन अग्रवाल परिवार की मौजूदगी रहती है। परिवार की ओर से बढ़ चढ़कर सहयोग किया जाता है। सभी लोग इस बात के कायल भी हैं। अमन अग्रवाल का पूरा दिन आज हनुमान जयंती के आयोजनों में भाग लेने में ही बीता। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी सहयोग होता है सब हनुमान जी बाबा का आदेश होता है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *