चुनाव के लिए तैयार है कांग्रेस

चुनाव के लिए तैयार है कांग्रेस
Share

चुनाव के लिए तैयार है कांग्रेस, मेरठ 4 मार्च, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि जब तक भारत में कांग्रेस हैं,  तभी तक भारत मे लोकतंत्र कायम है
श्री नरवाल व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पश्चिम के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी मंगलम फार्म सकोती- एन0एच-58 रुड़की रोड मेरठ पर “जय भारत सत्याग्रह अभियान” व “नगर निकाय चुनाव” की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहें थे। श्री नरवाल ने कहा कि मेरठ आजादी की लड़ाई का केन्द्र। बिंदु रहा है, इस कारण यह बैठक मेरठ में रखी गई, लोकतन्त्र बचाने की जो लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई, आजादी की लड़ाई से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई कुर्सी स्थाई नही होती है, पार्टी व माँ हमेशा स्थिर रहती हैं। राहुल जी ने देश व लोकतन्त्र की रक्षा के लिये अपनी कुर्सी का बलिदान कर दिया। गाँधी जी के सत्याग्रह के कारण अंग्रेजो को भारत से जाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को भगतसिंह को देश बचाने की लड़ाई में फाँसी दी गई थी, वही 23 मार्च को भारत व , लोकतन्त्र, बचाने की लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी  की लोकसभा की सदयस्ता छीन ली गई। उन्होंने कहा जब जब देश व सविधान बचाने की लड़ाई लड़ी गई, तब तब कांग्रेस ही आगे रहीं हैं। भाजपा को केवल कांग्रेस ही सत्ता से हटा सकती हैं। जय भारत आंदोलन की आवाज को गली गली ,घर घर पहुँचना होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच मे सत्याग्रह का कार्यक्रम जिला स्तर पर हजारों कार्यकर्ता के साथ किया जाये,व 29 अप्रैल को लखनऊ में बड़े स्तर पर सत्याग्रह किया जायेगा। कांग्रेस का कार्यकर्ता मुकदमो से नहीं डरता । कांग्रेस नगर निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी, उन्होंने सभी जिला व शहर अध्यशो से शीघ्र ही टिकट वितरण के लिये कमेटी बनाकर लखनऊ भेजने के निर्देश दिये । बैठक में पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम को जयंती नमन किया। बैठक में पश्चिम प्रान्त के 14 जनपदों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली ,बुलंदशहर, गाजियाबाद ,बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद ,रामपुर,गौतमबुद्ध नगर के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला व शहर अध्यशो,ए0आई0सी0सी व पी0सी0सी0 सदस्यों, पूर्व सांसदों,पूर्व विधायकों, वरिष्ठ कांग्रेस जनों, फ्रंटल सगठनों के पधिकारियो जिला व शहर कांग्रेस पधिकारी उपस्थित थे। बैठक के सयोंजक जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी थे।
बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष अवनीश काजला प्रदेश महासचिव मेरठ मण्डल प्रभारी संजीव शर्मा व मेरठ प्रभारी प्रदेश सचिव नसीम खान ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री सतीश शर्मा व पूर्व मंत्री दीपक कुमार, बदरुद्दीन कुरैशी, फूल कवर, विक्रम पांडे ,डॉ शोएब ,बिजेंद्र यादव, सुबोध शर्मा मुज्जफर नगर, मिथुन त्यागी ,यूनुस चौधरी ,राकेश शर्मा ,अभिषेक गोयल ,समीर भाटी, वरुण शर्मा ,हरिकिशन अम्बेडकर, रंजन शर्मा, बबिता गुर्जर, सैय्यद रिहानुद्दीन, महेंद्र शर्मा, सलीम खान ,शेरबाज पठान, धूम सिंह गुर्जर ,सुरेन्द्र सैनी,राजेंद्र जाटव, ओमकार कटारिया ,असलम खुर्शीद, सचिन, सकील लंबरदार, दिन मोहमद, सुमित विकल, जुनैद, सत्यप्रकाश शर्मा, बिलकिश चौधरी, गुलफाम, हरेंद्र त्यागी ,विनोद मोगा, कृष्ण कुमार किशनी, यूसुफ कुरैशी, सतीश शर्मा, राजेश पाल, योगी जाटव ,मोनिंदर सूद वाल्मीकि, मुद्दाबीर अली, इरफान सैफी ,हेमचंद ठेकेदार, राजेंद्र जाटव, जगदीश शर्मा, डॉ जफरूल्ला, यूसुफ अंसारी, सलीम पठान, डॉ जाहिद वाहिद, इकरामुद्दीन अंसारी, प्रवीण चौधरी, अनिल प्रेमी, गौरव हस्तिनापुर ,राजकुमार जाटव ,यूसुफ ,अनिल देव त्यागी,अमित शर्मा, डॉ उमेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *