सर ! रोड बंद होने से है परेशानी

सर ! रोड बंद होने से है परेशानी
Share

सर ! रोड बंद होने से है परेशानी, सर दोनों साइड से रोड बंद कर दिए जाने से कारोबारियों के लिए तो मुसीबत खड़ी हो गयी है। इस मुसीबत का कोई न कोई समाधान किया जाना जरूरी है। यह बात उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन मेरठ के जिलाध्यक्ष विपुल सिंघल ने एसएसपी रोहित सजवाण व एसपी ट्रेफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव तथा अपर नगरायुक्त को कही।  पुलिस लाइन स्थित सभागार में व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक में  विपुल सिंघल ने कहा कि आरआरटीएस के कार्य की प्रगति के चलते दिल्ली रोड स्थित फुटबॉल चौक से रामलीला मैदान तक सड़क दोनों ओर से पूर्ण रूप से 6 महीने बंद किए जाने की बात की गई है।  जिस प्रकार भूमि अधिग्रहण पर 5 गुना मुआवजा भू मालिक को दिया जाता है उसी प्रकार इन व्यापारियों को भी इनकी आय का 4 से 5 गुना पैसा इन्हें दिया जाए। न्यूनतम रकम नॉन टैक्सेबल इनकम ₹50,000/- प्रतिमाह के हिसाब से तय की जाए और अधिकतम उनके व्यापार का टर्नओवर अथवा आइटीआर देखकर तय की जाए । किसी भी दशा में यह मुआवजा ₹50,000/- बेसिक से कम तय नहीं किया जाना चाहिए तथा बेसिक आय का चार से पांच गुना मुआवजा इन व्यापारियों को देखकर इनकी रोजी रोटी के संकट को बचाया जाए । फुटबॉल चौक से लेकर रामलीला मैदान तक दिल्ली रोड पर बनने जा रहे आरआरटीएस के पूरे प्लान को सभी व्यापारी को दिखाया जाए ताकि वह यह अंदाजा लगा सके कि इस निर्माण के पूर्ण होने के बाद उनकी दुकान के आगे कितनी जगह आवागमन के लिए बचेगी, उसके पश्चात ही यह कार्य शुरू किया जाए । दिल्ली रोड स्थित बीको शोरूम में दरार के कारण शोरूम का 25 % हिस्सा कभी भी गिर सकता है जिसका संज्ञान अभी तक नही लिया। शारदा रोड व्यापारी मनीष शर्मा ने दिल्ली रोड पर कार्य क्षेत्र में वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था लागू करने को कहा। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा ने रामलीला मैदान में ट्रक पार्किंग बनाने पर ज़ोर दिया। इस मौके पर सरदार नरेंद्र सिंह, सतीश चंद जैन, विजय आनंद, तरुण गोयल, पिंकी चिनौटी, नवीन गुप्ता सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजड़ रहे।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *