तिरंगा सप्ताह की तैयारियों पर बैठक, कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वतंत्र दिवस के 75 वर्ष को मनाने हेतु आने वाली 11से 17 अगस्त तक चलने वाले तिरंगा सप्ताह को पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। मेरठ में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रत्येक प्रतिष्ठान पर मेरठ के प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराए उसके लिए सभी एनजीओ व व्यापारिक संस्थाओं से निवेदन किया गया कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों में इसका प्रचार प्रसार करें। मेरठ होटेलिएर्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन व मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि मेरठ के प्रत्येक होटल, रेस्टोरेंट व मंडप पर तिरंगा सप्ताह के दौरान बड़े से बड़ा खादी से बना तिरंगा झंडा लहराया जाएगा। संपूर्ण मेरठ के होटल, मंडप व रेस्टोरेंट स्वामियों से आग्रह किया जाएगा कि वह अपने-अपने क्षेत्र के बाजारों में लोगों को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे तथा साथ ही क्षमता अनुसार अधिक से अधिक तिरंगा झंडा वितरित कर आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को मनाएंगे। डॉ वीरोत्तम तोमर ने सभी निजी अस्पतालों व निजी चिकित्सकों की क्लीनिक पर झंडा फहराने के लिए चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने की बात कही। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने मेरठ के विभिन्न बाजारों में झंडे फहराने तथा मुख्य बाजारों में तिरंगा लाइट लगे ऐसा प्रयास करने के लिए कहा। सरबजीत कपूर जी ने मेरठ के सभी एनजीओ को एकत्रित कर तिरंगा सप्ताह मनाने के लिए प्रेरित करने साथ ही पी एल शर्मा रोड पर तिरंगा लाइट की सजावट के लिए प्रयास करने की बात कही। इस मौके पर एडीएम एफ, विपुल सिंघल, सरबजीत कपूर, डॉ वीरोत्तम तोमर, अजय गुप्ता, एम एस जैन, सिविल डिफेंस से संदीप जी , संजू मित्तल, सचिन जिंदल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
तिरंगा सप्ताह की तैयारियों पर बैठक
