IIMT में रोल बाॅल प्लेयर्स प्रतियोगिता

IIMT में रोल बाॅल प्लेयर्स प्रतियोगिता
Share

IIMT में रोल बाॅल प्लेयर्स प्रतियोगिता,  मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आज गुरूवार को अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालय रोल बॉल महिला-पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि डा0 संदीप कुमार चौधरी डीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन सुभारती विश्वविद्यालय रहे। प्रतियोगिता में महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। गुरुवार को प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री अमित अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। विधायक जी ने कहा कि शैक्षिक काल में खेलों के माध्यम से न केवल शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है बल्कि खेल नये अवसर भी प्रदान करते हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की प्रतियोगिता में या तो आपको जीत मिलेगी या सीख मिलेगी, हार आपके जीवन का हिस्सा नहीं है। प्रति कुलाधिपति जी ने छात्र जीवन में खेेलों का महत्व बताते हुए कहा कि प्रतियोगिता में टीम बनाकर खेलने से एकता की भावना बलवती होती है जो स्वस्थ समाज का निर्माण करती है। इस अवसर पर उप कुलपति डा0 सतीश बंसल, निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख डॉक्टर वैभव राणा, खेल अधिकारी अर्चना शर्मा, डा0 कन्हैया कुमार, प्रगति राठी, डा0 दीपशिखा राघव, डा0 पंकज सिंह, डा0 सोनू शर्मा, आशीष जहांगीर, ईशू यादव मौजूद रहे। शारीरिक शिक्षा विभाग की डीएन डा0 सरिता गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के प्रातःकालीन सत्र में आज शुरूआती मैच केरल एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के बीच हुआ जिसमें केरल ने 11-03 से जीत हासिल की। दूसरे मैच में केएएचई तमिलनाडू ने सुुभारती विश्वविद्यालय को पराजित किया। तीसरे मैच में सावित्री बाई फूले विश्वविद्यालय पुणे ने ताव्या विश्वविद्यालय राजस्थान को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। सांयकालीन सत्र में खेले गये चौथे मैचे में केरल की टीम ने आईटीएम ग्वालियर को पराजित किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *