हिंदी में काम करने पर दिया बल

हिंदी में काम करने पर दिया बल
Share

हिंदी में काम करने पर दिया बल,
मेरठ। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक का आयोजन शनिवार को अध्यक्षीय कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार, शास्त्रीनगर में हुई। इसमें राजभाषा हिंदी में कामकाज पर जोर दिया। साथ ही यह भी कि जोे भी पत्र हिंदी में आए उसका उत्तर हिंदी में ही दिया जाए।
बैठक में मेरठ नगर में स्थित 39 सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों, निगमों व संगठनों के कार्यालय प्रमुख और राजभाषा अधिकारियों ने प्रतिभागिता की। बैठक की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार व अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार गर्ग ने की। मुख्य अतिथि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के सहायक निदेशक छबिल कुमार मेहेर रहें।
विभाग के डा. आरसी पांडे ने बताया कि इस बैठक में कार्यालय में सभी कार्यों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग एवं भाषा के प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डाला गया। सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय से श्री छबिल कुमार मेहेर ने कहा कि सभी कार्यालयों में हिंदी के पत्रों का जवाब अनिवार्य रूप से हिंदी में ही दिया जाना चाहिए। सभी वेबसाइट द्विभाषी होना चाहिए तथा कंप्यूटर व लैपटॉप में द्विवभाषी फॉन्ट होना चाहिए। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों व राजभाषा अधिकारियों से कहा कि राजभाषा की छमाही रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हिंदी शब्दावली से जुड़कर राजभाषा हिंदी को समृद्ध करें क्योंकि सशक्त भाषा ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है। अध्यक्षता करते हुए मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार व अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय) मेरठ के अरुण कुमार गर्ग ने कहा कि हम सभी को हिंदी का प्रयोग गर्व से करना चाहिए। उन्होंने सभी से राजभाषा को आगे बढ़ाने के प्रयास को सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से मनीष कुमार, प्रधान महाप्रबंधक, पीपी श्रीवास्तव, वरिष्ठ महाप्रबंधक, प्रकृति श्रीवास्तव, राजेश कुमार व पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक डॉ. आरसी पांडेय ने प्रतिभगिता की। बैठक का संचालन नराकास सचिव मुकेश कुमार ने किया।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *