नाती के प्यार में जा पहुंचे अमेरिका, मेरठ शहर के कंकरखेड़ा निवासी सतीश शर्मा का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं। कांग्रेस के सीनियर नेताओं में उनको शुमार किया जाता है। आज भी शहर में जब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता आता है तो सतीश शर्मा से वो मुलाकात न करें ऐसा हो नहीं सकता। सतीश शर्मा को चाहने वाले व उनको प्यार करने वालों की कांग्रेस ही नहीं इस शहर में भी कोई कमी नहीं, लेकिन सतीश शर्मा और उनकी पत्नी Manju Sharma. का मन तो हमेशा अपने नाती में पड़ा रहता है जो अब दो साल का हो गया है। इस नन्हें नटखट और सबके प्यारे दुलारे का जन्म दिन था। अमेरिका के जिस शहर कैलीफाेर्निया में बेटी Aditi sharma व Kaustubh Sharma दामाद रहते हैं उन्होंने सबकी आंखों के तारे इस नन्हें नटखट के जन्म दिन के मौके पर अपने तमाम परिचितों को बुलाया। बाबा केसी शर्मा की गोद में यह नन्हा बेबी बहुत ही प्यारा लग रहा है। नाती का जन्म दिन हो और सतीश शर्मा व उनकी पत्नी इंडिया में ही रह जाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। सतीश शर्मा ने कई दिन पहले इस संवाददाता को अमेरिका जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि नाती के जन्म दिन में वह शामिल होने के लिए इंडिया से अमेरिका जाएंगे। उनकी बातों से ऐसा लगता था मानों वह चाहते हो कि घड़ी की चौथाई में अपने प्यारे से नाती के पास उड़कर चले जाएं, लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए सिस्टम बना है और हम सभी इस सिस्टम के आगे मजबूर होते हैं। लेकिन कुछ भी हो सतीश शर्मा व उनकी पत्नी अपने प्यारे दुलारे नाती के जन्म दिन में शामिल होने के लिए न केवल अमेरिका अपनी बेटी व दामाद के यहां पहुंचे, बल्कि पूरे परिवार के साथ इस नन्हें से बच्चे का जन्म दिन भी मनाया। उन्होंने इसके कुछ फोटो भी अमेरिका से इस संवाददाता को भेजी तो हमारे चैनल व पोर्टल के स्टाफ के सभी सदस्यों ने इस नन्हें नटखट को इंडिया से जन्म दिन की बधाई भ्रेजी हैं। ईश्वर करें इस परिवार को कभी भी किसी की नजर न लगे, ये परिवार हमेशा यूं ही हंसता खेलता रहे।