IIMT-FM ने किया जागरूक

IIMT-FM ने किया जागरूक
Share

IIMT-FM ने किया जागरूक, आईआईएमटी 90.4 एफएम की टीम ने स्वास्थ बाण अभियान के प्रति जागरूक किया
मेरठ। स्मार्ट के सहयोग से चल रहे जागरूकता अभियान ‘स्वास्थ्य बाण’ को सफल बनाने और जनमानस को इस अभियान से जोड़ने के लिए आज मेरठ के प्रथम सामुदायिक रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम की टीम रोहटा रोड स्थित अरनावली गांव पहुंची और स्वास्थ बाण अभियान के बारे में लोगो को बताया। टीम ने जच्चा-बच्चा स्वास्थ एवं पोषण को लेकर अरनावली गांव के पंचायत कार्यालय में महिलाओं के साथ एक बैठक की और उन्हें जागरूक किया। गांव में घूम कर लोगों को टीबी के संक्रमण, उसके लक्षण और निःशुल्क इलाज के बारे में भी बताया। इस अभियान में अरनावली वासियों ने दिल खोल कर हिस्सा लिया और अपने रेडियो सितारों से मिलकर बहुत खुश हुए। रेडियो डॉयरेक्टर डॉक्टर सुगंधा श्रोतीय ने बताया के ये अभियान 32 हफ्तों तक चलने वाला है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए रेडियो एचओडी हुसैन, आरजे प्रयास, स्वाति, आशीष कपिल और अरनावली वासियों में आदेश कुमार, नीरज, मोहित, संदीप कुमार, लोकेश कुमार, राजकुमार, बबली, पूनम, ओमवती, बानो, नरगिस, मंगती, मंजू आदि ग्रामीण वासियों का अहम योगदान रहा। आईआईएमटी एफएम के इस जागरूकता प्रयास की या कहें सफल प्रसारण की गांव वालों ने मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की ज्ञानवर्धक बातों से बीमारियों से लड़ने व उनसे बचे रहने में भी मदद मिलती है। आईआईएमटी एफएम का यह कार्यक्रम बेहद शिक्षाप्रद रहा। इस प्रकार के कार्यक्रम आईआईएमटी के प्रशासक भविष्य में यदि और भी कराएंगे तो इससे आसपास के एक बड़े इलाके में रहने वाली पब्लिक और मेरठ के तमाम लोग जहां-जहां तक आईआईएमटी एफएम को सुना जाता है, वो सभी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि यह वाकई बहुत अच्छा प्रयास रहा। उन्होंने इसके लिए आईआईएमटी एफएम के स्टाफ तथा इससे जुड़े तमाम तकनीकि लोगों का भी आभार व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *