चेयरमैन से मिले कर्मचारी नेता

चेयरमैन से मिले कर्मचारी नेता
Share

चेयरमैन से मिले कर्मचारी नेता, प्रदेश भर के डिस्कॉम के संविदा कर्मचारियों के नेता लखनऊ में  ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल आईएएस की अध्यक्षता मे संविदा कर्मियों की मांगों पर लगभग एक घंटे तक वार्ता हुई । जिसमें प्रबंध निदेशक श्री पंकज कुमार आईएएस सहित निर्देशक कार्मिक तथा अन्य अधिकारी एवं महासंघ के अध्यक्ष वरिष्ठ मज़दूर नेता आर एस राय तथा मोहम्मद काशिफ, नवल किशोर सक्सेना, राम भूल सैनी, दिनेश कुमार, मुदस्सिर चौहान, कपिल शर्मा, अनिल धीमान, मेरठ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह तोमर, शकील अहमद, पीयूष अवस्थी, अरविंद कुमार, दिनेश सिंह भोले तथा प्रभारी पुनीत राय शामिल थे।

बैठक में निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी –
1-विद्युत आघात से मृत्यु के उपरांत मिलने वाली क्षति पूर्ति धनराशि साढ़े सात लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये 1 अक्टूबर 2024 से कर दिया जाएगा ।
2- संविदा कर्मियों की अन्य कारणों से हुई आकस्मिक मृत्यु की दशा में आश्रित परिवार की आर्थिक सहायता हेतु सामूहिक बीमा कराए जाने पर सहमति बनी
3- प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया कि पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से एसएसओ की नियुक्ति भविष्य मे नहीं किया जाएगा
4 – 3 वर्ष सेवा के बाद संविदा कर्मियों के स्थानांतरण के संबंध में पुनर्विचार किए जाने के अनुरोध पर प्रबंधन द्वारा सहमति दी गई की कार्यक्षेत्र बदलते समय यथा संभव नजदीकी उपकेंद्र पर नियुक्त करने का प्रयास किया जाएगा
5- मार्च 2023 की हड़ताल में भाग न लेने के बावजूद निकाले गए संविदा कर्मियों को कार्य पर रखने के सम्बंध में महासंघ द्वारा प्रेषित सूची पर डिस्काम से रिपोर्ट लेकर पुनः रखने के लिए प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया । चेयरमैन के साथ हुई वार्ता में मेरठ से संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष  भूपेन्द्र सिंह तोमर,   विनोद,  नरेश,  काशिफ, पुनीत राय आदि शामिल रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *