शराब बिक्री का विरोध पड़ा भारी

शराब बिक्री का विरोध पड़ा भारी
Share

शराब बिक्री का विरोध पड़ा भारी, शराब की लत से घर परिवार को छुड़ाने के लिए महिलाओं को शराब ठेके का विरोध करना भारी पड़ा। ठेके के सेल्समेन ने उनके खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस भी एफआईआर की बात कह रही है। मेरठ के फलावदा थानाक्षेत्र में गांव गडीना में महिलाओं ने बीती रात देसी शराब के सरकारी ठेके पर हंगामा करते हुए आग लगा दी। महिलाओं का आरोप था कि शराब से उनके परिवार के युवा बिगड़ रहे हैं तथा उन पर बुरा असर पड़ रहा है। वह गांव में शराब नहीं बिकने देंगी। महिलाओं द्वारा ठेके में लगाई गई आग से हजारों रुपये की नकदी व लाखों की शराब जलकर नष्ट हो गई। जानकारी के मुताबिक, गांव गडीना में चंदौडी को जाने वाले रास्ते पर सरकारी देसी शराब का ठेका है। ठेके पर गांव गडीना निवासी राजेंद्र सिंह सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। राजेंद्र ने बताया कि गांव की महिलाओं ने उसके साथ मारपीट करते हुए ठेके से भगा दिया तथा ठेके में आग लगा दी। आग लगने से दो हजार रुपये की नकदी तथा लाखों रुपये कीमत की शराब जल गई। बताया कि देसी शराब का ठेका जितेंद्र शर्मा माछरा के नाम से चल रहा है। महिलाओं का आरोप था कि गांव में शराब की बिक्री से युवा पीढ़ी तथा परिवार के लोग बिगड़ रहे हैं। गांव में किसी भी तरह की शराब बिकने नहीं दी जाएगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया, लेकिन तब तक आग से ठेके में भारी नुकसान हो चुका था। महिलाओं का आरोप था कि परिजनों के शराब पीने से  मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पूर्व आक्रोशित महिलाओं ने सेल्समैन को गाली गलौज करते हुए ठेका बंद करने की चेतावनी दी थी। सेल्समैन राजेंद्र सिंह ने दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुषों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। एसएसआई का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *