डा. वाजपेयी का जताया आभार,
मेरठ। मेरठ ही नहीं आसपास के इलाकों में विकास पुरूष और कार्यकर्ताओं के लिए उनके हक के लिए हमेशा लड़ने वाले राज्यसभा सांसद व व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सांसद निधि से शहर के फूलबाग इलाके में मौजूद बच्चा शमशान की जीर्णाद्धार के लिए एक बड़ी राशि दी है। यहां उस राशि से शमशान के भीतर परिसर में
राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मी चारो और फुटपाथ सड़क, पीने व हाथ धोने के लिए पानी वाश बेसिन चौकीदार के लिए एक कमरा और शौचालय अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी जिसमें तीन माह में इस कार्य को पूरा किया जाएगा। शनिवार को डा. वाजपेयी इस कार्य का निरीक्षण करने को पहुंचे। यहां पहुंचने पर लोगाें ने उनका आभार जताया। इस मौके पर मुकेश ठाकुर विवेक वाजपेयी संजय सम्राट विकास मित्तल आदित्य नागर आदि भी मौजूद थे।