अर्थी से उतरने को नहीं तैयार किसान

अर्थी से उतरने को नहीं तैयार किसान
Share

अर्थी से उतरने को नहीं तैयार किसान, मेरठ /  गन्ना समिति चुनाव डेलीगेट के नामांकन अवैध रूप से निरस्त करने के विरोध में किसानों और भारतीय किसान यूनियन का चुनाव निरस्त करवाने की मांग को लेकर थाना परतापुर पर शनिवार को धरना 9 दिन से लगातार जारी रहा। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की दो किसान 80 साल के विजयपाल घोपला और मवाना के किसान अरुण नारंगपुर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 96 वर्षीय किसान दलबीर सिंह किसान की इस हालत दुर्दशा को देखकर दुखी होकर अपनी अर्थी थाने में ही सजा दी। वह अर्थी से उतरने को तैयार नहीं। दिनभर किसानों का आना जाना लगा रहा। अनुराग चौधरी ने बताया की जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक सैंकड़ो किसानों का जत्था लखनऊ पंचायत में जाने हेतु सिटी रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुआ। बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में पंचायत में शामिल होंगे। एक पंचायत और हवन यज्ञ का आयोजन थाना परतापुर में भी किया जाएगा जिसमे सुबह 10 बजे हवन यज्ञ किया जायेगा जिसके लिए पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों भी निमंत्रण धरना स्थल से दिया गया। इस दौरान आज हर्ष चहल, सनी प्रधान, , बबलू सिसौला, लोकेश, हरिओम शर्मा , सुरेंद्र मेजर, , ओमपाल सिंह, , अनूप यादव, अजय सिंह, रामपाल, छोटू, धर्मपाल, विजय, प्रमोद , हरेंद्र गुर्जर , रामूभल प्रधान, हरीश कुमार , विश्वास प्रधान आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *