बाप-बेटे ने गरीब के हड़पे 8 लाख,
मेरठ। भोले भाले कम पढेÞ लिखे युवक को कैरम फैक्ट्री लगवाने व उसका बैंक से मुद्रा लोन कराकर 8.5 लाख रुपए हड़पने वाले मेडिकल के जाग्रति विहार निवासी पिता पुत्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। लोहिया नगर के काजीपुर घोसीपुर निवासी रोहित पुत्र जगबीर ने कोर्ट में दायर की याचिका में बताया कि उसकी मुलाकात एक करीबी ने संजीव गुप्ता व उनके पुत्र उमंग गुप्ता निवासी जाग्रति विहार से करायी। इन दोनों ने उसको कैरम फैक्ट्री लगाने की राय दी, लेकिन कम पढ़ा लिखा होने तथा इतनी रकम न होने की बात कहकर फैक्ट्री लगाने में असमर्थता जाहिर कर दी। इस पर पिता पुत्र ने बैंक से लोन दिलाने तथा फैक्ट्री लगाने व चलवाने में मदद का वादा किया। कैनरा बैंक की शाखा से लोन कराने के नाम पर 25 हजार रुपए ले लिए और उसका मुद्रा लोन भी कर दिया। इससे पहले उसे 2.25 लाख रुपए और ले लिए थे। छह लोन हो जाने के बाद उसके खाते से आॅन लाइन चार लाख किसी रियासत ट्रेडिंग के नाम पर ट्रांसफर कर दिए और दो लाख रुप उमंग गुप्ता के नाम एनईएफटी ट्रांसफर कर लिए। इस तरह उसके नाम से मुद्रा लोन कराकर यह रकम हड़प ली गयी। कोर्ट के आदेश पर पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।